नगर पालिका की लापरवाही से गई ढाई साल के बच्चे की जान

0
114
JOIN US-9918956492———————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————— 
नगर पालिका की लापरवाही से गई ढाई साल बच्चे की जान
उत्तर प्रदेश के मुखिया भले ही सफाई अभियान को लेकर के स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हो लेकिन उनके ही पार्टी के लोग आदेशों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं दरअसल मामला लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी नगर पंचायत कहां है .
जहां एक ढाई साल के बच्चे की  नाले में गिरकर मौत हो गई  परिजनों का आरोप है अगर नगर पालिका के चेयरमैन नालों की साफ सफाई व पत्थर से ढकवा   देते तो आज मेरा बच्चा जिंदा होता परिजनों ने बताया मेरा बेटा फुजैल सुबह करीब 9 बजे घर से गायब था घर वालों ने काफी तलाश की मगर वह नहीं मिला फिर लगभग 5 घंटे बाद पास के रहने वाले लोगों ने देखा बच्चा घर के सामने बहने वाले नाले मैं पड़ा देखा इसको तुरंत निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी बच्चे को मौत ने अपने आगोश में ले लिया था घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है नगर में नालों का बुरा हाल है साफ-सफाई नहीं होती है नालों में कूड़ा कचरा व दलदल भरा हुआ है जिस में अगर कोई गिर जाए तो जिंदा नहीं बच सकता बारिश होने पर नाले चोक होने के कारण नगर की सड़कों घरों वा दुकानों में पानी भर जाता है  नालों का पानी का निकास सही ना होने के कारण से  नाले का पानी सड़ने लगता है जिस कारण नगर में बीमारियां अपने पैर फैला रही हैं
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here