दो परिवारों को पुलिस ने सुलह कर गले मिलवाया दोनों लोगो ने पुलिस को दिया धन्यवाद

0
169
एक ही परिवार के दो पक्षो में सात साल से चल रहे जमीनी विवाद को निगोहां पुलिस ने दो घण्टो में निपटाया
दो परिवारों को पुलिस ने सुलह कर गले मिलवाया दोनों लोगो ने पुलिस को दिया धन्यवाद
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के मीरखनगर कांटा गांव में एक ही परिवार के दो लोगो में छोटी सी जमीन को लेकर सात सालों से कोर्ट में चल रहे विवाद को पुलिस ने दो घण्टो में विवाद खत्म करा कर दोनों पक्षो को गले मिलवा दिया।निगोहां थाना क्षेत्र के
मीरखनगर कांटा के ओमकार त्रिपाठी और रामानन्द त्रिपाठी के बीच रास्ते मे पड़ने वाले जमीन के एक टुकड़े को लेकर पिछले सात साल पहले विवाद हुआ और मामला निगोहा थाने आया। जहाँ पर बात नही बनी और जिसमे से एक पक्ष न्यायालय की शरण मे जाकर वाद दायर कर दिया।पिछले सात सालों से दोनो परिवार न्यायालय के चक्कर काट रहे थे।इस बीच रामानन्द अपनी दूसरी जमीन पर शौचालय बनाने के लिए दो दिन पहले टैंक की खुदाई शुरू कराई जिस पर दूसरे पक्ष के ओमकार ने यह कहकर रोक लगा दी कि जब तक विवादित स्थल का कोर्ट फैसला नही आ जाता तब तक इस पर भी निर्माण नही होगा इसको लेकर दोनों परिवार में तनातनी बढ़ गयी।
और इसको लेकर निगोहा पुलिस तीन दिन तक गई पर कोई हल निकला इसके बाद हल्के के दरोगा शुक्रवार को दोनो पक्षो को शनिवार को निगोहा थाने पर बुलाया जहाँ पर इंस्पेक्टर चैंपियन लाल ने एक टीम दरोगा टीवी सिंह की अगुवाई में गठित की और दोनो परिवार के लोगो को बैठाया। और बातचीत के दौरान कई बार दोनो पक्ष उठ खड़े हो गये।पर टीवी सिंह ने पूरी बात सुनने के बाद दोनों पक्ष के समक्ष अपनी बात रखी तो दोनों पक्षो को अच्छी लगी और दोनो पक्ष उस पर राजी हो गए।यही नही फैसले के बाद दोनों के बीच उपजे गीले शिकवे को भी पुलिस ने दूर करा दिए और दोनो परिवारों ने कोर्ट में चल रहे वाद को वापस लेने के लिए लिखित पुलिस की मौजूदगी पत्र दिया। बाद में दोनो गले लगे ग्रामीणो ने कहाकि पुलिस की इस पहल से दो परिवार सात साल बाद पहले की तरह मिले।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here