डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव से 02 करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

0
118
जौनपुर नगर|आज एक बार फिर जनपद के नामी डाक्टर की रंगदारी देनें के मामले में नाम प्रकाश में आया है, लेकिन इनका नाम पहले भी रंगदारी देने के लिए मशहूर रहे है ये जनाव ऐसा बताया जाता है,पहले भी एक नामी माफिया डॉन को ये डाक्टर साहब रंगदारी देते रहे है लेकिन क्षेत्र के कुछ नामी लोगों के बीच बचाव के बाद रंगदारी का सिलसिला बन्द हो गया था
आज लेकिन जब दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया तब से जौनपुर की पुलिस हरकत में आयी, वही लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने  अभिषेक सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक UPSTF के के दिशा निर्देशन में एवं विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक UPSTF के कुशल नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश(UPSTF) द्वारा संगठित अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनाँक 05.06.2018 समय 22.30 बजे उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर फिरौती मांगने वाले गिरोह 02 शातिर सदस्यों को जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार अंतर्गत मड़ियाहूं- जौनपुर मार्ग पर स्थित चौरा माई मंदिर के निकट फिरौती के 890000/-रु0(आठ लाख नव्वे हज़ार रुपयों) के साथ गिरफ्तार कर अ0सं-286/18, धारा-386,504,506,507 एवं 41/411 भादवि थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर का अनावरण किया गया।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
चौरा माई मंदिर कन्हई पुर रेलवे क्रासिंग के निकट थाना लाइन बाजार जौनपुर।
दिनाँक- 05.06.2018 समय- 22.30 बजे
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-सुभ्रांशु सिंह उर्फ शिब्बू पुत्र वीरेंदर सिंह
2-प्रशांत सिंह उर्फ बीपी पुत्र श्यामले सिंह
             निवासीगण ग्राम दमोदरा थाना रामपुर जनपद जौनपुर उ0प्र0
बरामदगी का विवरण
1- 8,90,000/-रु0(आठ लाख नब्बे हज़ार रुपये) नगद
2- 01 अदद हीरो स्प्लेंडर सुपर मोटर साईकल बिना नम्बर
3- 02 अदद मोबाइल फोन
विवरण
पकड़े गए अभियुक्तों ने पूँछतांछ में बताया कि उनके द्वारा मोबाइल फोन से धमकी देकर ईशा हॉस्पिटल के मालिक डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव निवासी हरीबन्धनपुर मड़ियाहूं पड़ाव थाना लाइन बाजार जौनपुर नियर से 02 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी जिसके परिणामस्वरूप भयभीत होकर में डॉ0 रजनीश श्रीवास्तव ने दिनाँक 28.05.2018 को मड़ियाहूं मार्ग पर 1500000/-रु0(पंद्रह लाख रुपये) बदमाशो को दिए गए थे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली STF टीम
1- श्री धनंजय पाण्डेय, निरीक्षक UPSTF
2- श्री विनय सिंह उ0नि0 UPSTF
3- सुधीर सिंह UPSTF
4- अजय सिंह UPSTF
5- रमेश उपाध्याय UPSTF
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 
————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here