Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeडी0ए0वी0पी0जी0 कालेज, लखनऊ परिसर में द्वि दिवसीय रोजगार-मेला आयोजित किया गया

डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज, लखनऊ परिसर में द्वि दिवसीय रोजगार-मेला आयोजित किया गया

डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज, लखनऊ परिसर में द्विय दिवसीय रोजगार-मेला आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों जैसे एस0बी0आई0 क्रेडिट कार्ड, इण्ड सिण्ड बैंक, जोमैटो, जेनपेक्ट, एच0सी0एल0, पी0सी0आई0टी0एस0, डिस्कवरी चैनल, मैनपावर कन्सलटेन्सी माइगेट, बीयर कैफे आदि ने भाग लिया तथा इन्होनें रोजगार एवं शिक्षा हेतु अपने-अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किये। इस अवसर का विभिन्न संस्थाओं के बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने लाभ उठाया जिसमें डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज, शारदा विश्‍वविद्यालय, जी0एन0आई0एम0, आई0आई0एल0एम0, आई0टी0एस0, आई0आई0एम0टी0, एन0आई0एम0टी0, बी0एम0 ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, सी0बी0बी0 ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट,एम0आई0टी0 पुणे आदि प्रमुख हैं।


रोजगार मेले का उद्घाटन डी0ए0वी0पी0जी0 कालेज के प्राचार्य डॉ0 के0के0 पाण्डेय ने किया तथा इस अवसर पर कैरियर काउंसिल एवं प्लेसमेण्ट सेल के संयोजक डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र तथा इस प्रकोष्ठ के रिसोर्स परसन डॉ0 अगम दयाल, महाविद्यालय के प्राक्टर डॉ0 राजेन्द्र चतुर्वेदी, फैकेल्टी मेंबर डॉ0 संजय तिवारी, डॉ0 दीपक कुमार सिंह, वित्तीय सलाहकार श्री बी0एन0 ओझा, पूर्व कार्यालय  अधीक्षक श्री एन0एन0 पाण्डेय, विभिन्न कंपनियों के एच0आर0 सर्व श्री राजेश कुमार जी, एस0के0 चैहान, विश्‍वास त्रिपाठी, सुमंत शाही, श्रद्धा एवं गौरव गर्ग और शैक्षिक संस्थाओं से श्री रवि कुमार, पुष्पांज्जलि, शहजाद साहब, अनित, अभिषेक एवं राजेश कुमार और भारी संख्या में प्रतियोगी विद्यार्थी उपस्थित रहे। एवं रोजगार मेले का समापन दिनांक 17-06-2018 को मेधाज टेक्‍नो कानसेप्‍ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री गुन्‍जन त्रिपाठी से किया इस अवसर पर विशिष्‍ठ अतिथि मेधाज टेक्‍नो कानसेप्‍ट प्राइवेट लिमिटेड के जी0एम0 श्री पी0के0 पाण्‍डेय जी भी उपस्‍थित थे इस आयोजन में आम्रतापा इवेन्‍टस प्राइवेट लिमिटेड के नावेन्‍द्र मल ने भी विशेष सहयोग किया।


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular