Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeMarqueeडीजीपी सुलखान सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर का किया उद्घाटन

डीजीपी सुलखान सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर का किया उद्घाटन

Join us-9918956492———————————-

उत्तर प्रदेश के अपराध मुक्त डिजिटल गांव लतीफपुर में पहुचकर  डीजीपी सुलखान सिंह ने कॉमन सर्विस सेंटर का किया उद्घाटन


राजधानी लखनऊ के विकाश खण्ड माल के लतीफपुर गांव पहला ऐसा गाँव है जो -डी -फार-डिजिटल नाम पढ रहा है।आज लतीफपुर गांव में यूपी के डीजीपी सुलखान सिहँ पहुँचे ।अपराध मुक्त गांव बनाने की पहल की शुरूआत की । कामन सर्विस  सेंटर का उद्घाटन व गोष्ठी का आयोजन किया ।
लखनऊ का लतीफपुर गांव अब यूपी में विकास के मामलों में शिखर पर गिना जाने लगा।आज यूपी के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिहँ , एसएसपी  दीपक कुमार एसपी ग्रामीण डॉ सतीश कुमार सहित अनेको गणमान्य लतीफपुर में मौजूद रहे।
लखनऊ जनपद के विकासखण्ड माल में आने वाला लतीफपुर गाँव अब पीएम मोदी के सपने को साकार कर रहा है।लतीफपुर गांव यूपी का इकलौता गाँव है जो डिजिटल ग्राम है।यह पेपरलेस गांव है।यहाँ आज अपराध मुक्त गांव की गोष्ठी व कामन सर्विस का शुभारंभ करने आये डीजीपी अपराध मुक्त गोष्ठी में एसपी ग्रामीण सतीश कुमार की पत्नी कृति सिहँ भी मौजूद रही कृति सिहँ के अलावा मलिहाबाद के उपजिलाधिकारी जय प्रकाश अग्निहोत्री व  ब्लाक प्रमुख निशा सिहँ चौहान भी मौजूद रही ।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने दिए दिशा निर्देश।

डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है  जैसी मेरी खुद की सुरक्षा है वैसे ही पत्रकारों की सुरक्षा है अगर किसी पत्रकार के साथ ऐसा कुछ होता है तो हमलोग उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे
वहीं डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के फोन न उठने को व्यस्तता का बेस बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular