Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeजिला (अंडर-15) चेस चैंपियनशिप जीती मैत्रेयी व तनिष्क ने

जिला (अंडर-15) चेस चैंपियनशिप जीती मैत्रेयी व तनिष्क ने

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA——– 

मैत्रेयी व तनिष्क ने जीती जिला (अंडर-15) चेस चैंपियनशिप


लखनऊ। मैत्रेयी गुप्ता ने लखनऊ जिला चेस अकादमी और बंगाली क्लब के तत्वाधान में आयोजित 13वीं लखनऊ जिला (अंडर-15) बालक एवं बालिका चेस चैंपियनशिप में सर्वाधिक चार अंक जुटाते हुए शीर्ष स्थान पर काबिज होते हुए बालिका वर्ग की चैंपियन बनी। 
लखनऊ जिला चेस अकादमी और बंगाली क्लब एंड यंगमैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हीवेट रोड स्थित बंगाली क्लब में आयोजित इस चैंपियनशिप के बालक वर्ग में तनिष्क गुप्ता सर्वाधिक पांच अंक के साथ विजेता बने। 
बालिका वर्ग में अंतिम दौर की समाप्ति के बाद मैत्रेयी गुप्ता सर्वाधिक चार अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।  कोपल विश्वकर्मा, लावण्या यादव व वंसुधरा के समान तीन-तीन अंक थे लेकिन बेहतर टाईब्रेक स्कोर के चलते कोपल को दूसरा, लावण्या को तीसरा व वंसुधरा को चौथा स्थान मिला। 
बालक वर्ग में तनिष्क गुप्ता अंतिम दौर के बाद सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। अंषुमान नंदा, एवी कृष्णा व कैलाश प्रताप गौर के समान चार-चार अंक थे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अंशुमान नंदा को दूसरा, एवी कृष्णा को तीसरा व कैलाश प्रताप गौर को चौथा स्थान मिला। 
समापन समारोह में यूपी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एके रायजादा ने पुरस्कार वितरित किए।
इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर वाराणसी में 12 से 15 अगस्त तक होने वाली राज्य शतरंज चैंपियनशिप के लिए लखनऊ टीम में चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैंः-
बालिका वर्गः-
1.    मैत्रेयी गुप्ता, 2. कोपल विष्वकर्मा, 3. लावण्या यादव, 4. वसुंधरा।
बालक वर्गः-
1.    तनिष्क गुप्ता, 2. अंषुमान नंदा, 3. एवी कृष्णा, 4. कैलाष प्रताप गौर।

https://www.youtube.com/watch?v=w6cdBpoBLvo


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular