Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeछायादार वृक्षों का पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

छायादार वृक्षों का पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया

हियुवा ने किया पौधरोपण

अजीत मौर्य

अवधनामा ब्यूरो

बांसी सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के हिंदू युवा वाहिनी एवं विश्व हिंदू महासंघ तिलौली ब्लॉक की बैठक श्री सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर तिलौली में संपन्न हुआ बैठक में दुर्गा मंदिर प्रांगण मैं छायादार वृक्षों का  पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया इसके उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ नगर प्रेम नारायण दुबे ने संगठन का विस्तार करते हुए विश्व हिंदू महासंघ तिलौली ब्लॉक प्रभारी  राधेश्याम मिश्रा  संयोजक  मुन्नर चौधरी अध्यक्ष रामवृक्ष राजभर महामंत्री विजय बहादुर भट्ट वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णघर भट्ट समेत आदि पदाधिकारियों को मनोनीत किया इस दौरान श्री दुबे ने कहा की सभी पदाधिकारी गण  अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी निष्ठा व इमानदारी से करें इस दौरान हि.यु.वा. जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ नगर रमेश गुप्ता ने कहा कि जनसमस्याओं को लेकर शासन प्रशासन गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है अपराधियों पर जनपद में सख्त निगरानी की आवस्यकता है।किसी भी दशा में अपराधी बचने न पाये इस दिशा में कार्यकर्ताओं को भी निगरानी करनी होगी।पूर्व की सरकार में जो तुष्टिकरण की गन्दी राजनीति हो रही थी वह अब बंद हो चुकी है प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास इस तर्ज पर वृहद् रूप से कार्य कर रही है।जिलाउपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण हर न्याय पंचायत स्तर पर हो जनपद सिद्धार्थनगर के सभी ब्लाकों के पदाधिकारीगण यह एक वृहद् अभियान के साथ करें ताकि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण हो,वृक्ष सुरक्षित जगहों पर लगाएं  और यह भी ध्यान दें की वह सूखने न पाये इस पुनीत कार्यों में आमजनमानस का भी सहयोग ले तभी हमारा यह अभियान पूरा होगा।क्योंकि वृक्ष मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी होता है।छायादार,फलदार वृक्षों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लगाएं।हमारा यह अभियान पूरे जनपद सिद्धाथनगर में वृहद रूप से शुरू हो चुका।जिस ब्लॉक में सबसे ज्यादा वृक्षारोपण होंगे उस ब्लॉक के पदाधिकारियों को आगामी जिलाकार्यसमिति की बैठक में प्रेदश के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा।इसी क्रम में बैठक को जिलाउपध्यक्ष वि.हि.म.अजय मिश्रा, मौलेश्वर त्रिपाठी,सुभाष चौधरी,संजय कन्नौजिया आदि ने संबोधित किया।बैठक की अध्यक्षता राजू चौधरी सञ्चालन मुकुंद झा ने किया।इस दौरान अनूप तिवारी,विनोद प्रजापति,बृजलाल,संदीप,मनोज सोनी,मुन्ना चौधरीअजय सोनी,अनूप भट्ट,खेलइ चौधरी,श्रीराम वर्मा,आशीष कुमार,संतोष भट्ट,स्वामीनाथ शर्मा,दिनेश राव,रामप्रकाश प्रजापति,गोविन्द,दीपक भट्ट,शुभम पाठक,सूरज,सूर्यभान चौधरी,विजय प्रताप,मनीष पाण्डेय,नितेश कुमार,रामशरण शर्मा,दूधनाथ,अर्जुन चौधरी,राधेश्याम,कौशल किशोर,सोनू कुमार,अशर्फी विश्वकर्मा,बृजेश कुमार,सत्यराम यादव,रंजीत कुमार,शिवनारायण वर्मा,हरेन्द्र चौरसिया,जयप्रकाश,हरिराम गौड़,नन्हे द्विवेदी,शुभम द्विवेदी,सर्वजीत चौधरी,दिनेश शर्मा,देवेन्द्र मिश्र,झिन्के चौधरी,मुरलीधर समेत सैकड़ो पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular