Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeMarqueeघटिया निर्माण कार्यो में भी मण्डल में अव्वल है नगर पालिका टाण्डा

घटिया निर्माण कार्यो में भी मण्डल में अव्वल है नगर पालिका टाण्डा

टाण्डा अम्बेडकरनगर।नगर पालिका परिषद टाण्डा जहाँ भ्रस्टाचार के मामले में फैज़ाबाद मण्डल की ए क्लास नगर पालिका बनती जा रही है यहाँ के पालिकाध्यक्ष सपा जिलाउपाध्यक्ष हाजी इफ़्तेख़ार की कार्यप्रणाली से जहाँ जनता के पैसे का जमकर बन्दर बाँट किया जा रहा है वही घटिया निर्माण कार्यो में भी यह नगर पालिका नंबर एक पर जा रही है।

                    नगर पालिका परिषद टाण्डा जहाँ अभीतक भ्रस्टाचार के मामले में नंबर एक है वही यह नगर पालिका घटिया निर्माणकार्यो में भी नंबर एक पर पहुँच रही है जहाँ अभीतक नगर पालिका के जनरेटर खरीद घोटाला के साथ ही नगर पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के नाम पर करोड़ो रूपए का भुगतान का मामला हो या फिर नगर पालिका में बगैर टेण्डर 65लाख रूपए के कार्यो का भुगतान हो यह फिर सामानो की खरीद में घोटाला हो यह सब तो अभीतक जाहिर ही था इसके साथ ही नगर पालिका के घटिया निर्माण कार्य भी नगर पालिका की पोल खोल रहे है यहाँ तक की नगर पालिका द्वारा जितनी भी सड़के बनाई गई है या फिर जो निर्माण कार्य किये गए है या फिर कराये जा रहे है वह बिलकुल घटिया स्तर के है अभी हाल ही में नगर पालिका टाण्डा द्वारा आर्य कन्या इण्टर कॉलेज के बगल से सिकन्दरबाद तक बनी रोड उखड़ने लगी इसके साथ ही आदर्श जनता इण्टर कॉलेज चौराहे से छज्जापुर दुर्गा बैकरी वाले के घर के सामने बनी रोड का निर्माण भी घटिया किस्म का किया गया है साथ नगर के लगभग सभी निर्माण कार्य घटिया किस्म के किये गए है चाहे वह पालिकाध्यक्ष के घर पर जाने वाला मार्ग हो यह फिर अलीगंज ईदगाह रोड हो सभी जगहों के निर्माण कार्यो को सही तरह से देखकर अगर उनकी जाँच करा दी जाये तो नगर पालिका में कार्यरत ठेकेदारो की हकीकत सभी के सामने आजायेगी इसके अलावा यह ठेकेदार अभीतक नगर पालिका टाण्डा के पालिकाध्यक्ष को चढ़ावा देकर घटिया निर्माण कार्य करा रहे है साथ ही नगर के कई मुख्य मार्गो पर चल रहे निर्माण कार्यो की देखरेख करने वाला भी कोई नहीं है यहाँ तक की उपजिलाधिकारी टाण्डा भी रोज उसी रोड से गुजरते है लेकिन उनकी हिम्मत भी नहीं हो रही है की वह इन निर्माण कार्यो को देखकर उसकी हकीकत जान सके क्योकि उपजिलाधिकारी सपा सरकार के समय इसी टाण्डा तहसील में कार्यरत थे और  सभी ठेकेदारो से उनका अच्छा सम्बन्ध था जो की सरकार बदलने के साथ ही अभीतक बदस्तूर जारी है।लेकिन टाण्डा नगर की जनता को उम्मीद है की अब न गुण्डा राज और न ही भ्रस्टाचार का नारा देने वाली इस सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाते हुए उपजिलाधिकारी टाण्डा इन घटिया निर्माण कार्यो की हकीकत को जानने के साथ ही जनता के पैसो की बंदरबाँट होने से रोक सके अब देखना यह है की कोई भी उच्च अधिकारी इन घटिया निर्माण  कार्यो की तरफ ध्यान देता है या फिर अभी भी यहाँ के अधिकारी समाजवादी पार्टी के लोगो के दबाव में ही कार्य कर रहे है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular