Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeMarqueeगौकशी कर बोरियो मांस भरकर ले जाते रहे तस्कर गिरफ्तार

गौकशी कर बोरियो मांस भरकर ले जाते रहे तस्कर गिरफ्तार

गौकशी कर बोरियो मांस भरकर ले जाते रहे तस्कर गिरफ्तार
मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पास से रात को पशु मांस के तस्कर गायों का काटकर उनका मांस बोरियों में भर स्कूटी पर लाद तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा। रात को अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी भागने में सफल रहे पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर उसके पास तीन बोरियों में पशु मांस, खाल आदि बरामद किये। पुलिस ने मामले गिरफ्तार युवक पर कानूनी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत आरोपी से पूछ ताछ में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरूवार की देर रात फत्ते खेडा के पास कुछ अज्ञात युवकों द्वारा जंगल में पशु को काटने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर पशुओं का काट उनका मांस बोरियों में भरते समय गिरफ्तार किया। जिनके पास मांस काटने के औजर व तस्करी के लिये स्कूटी बरामद किये। पुलिस के अनुसार गुरूवार की रात ड्यूटी पर तैनात एसआई विजय प्रकाश त्रिपाठी मय हमराही अर्पण रवि व अश्वनी दीक्षित के साथ रात गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की फत्तेखेडा के पास से जबरौली जाने वाले मार्ग के पास जंगल में कुछ अज्ञात लोग जानवरों को काटकर उनका मांस बोरियो में भर रहे है। पुलिस ने छापेमारी की काररवाई करते छापा डाकर जानवरों का पास काटकर बोरियों में भर कर मांस को स्कूटी यूपी 32जेसी 7305 पर लादकर तस्करी का काम करते है। छापे के दौरान अज्ञात तीन व्यक्तियों में दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। एक गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पुलिस ने जामा तलाशी में दो अदद बांका, व दो छूरा भी बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम सलाम पुत्र यामीन अमीनाबाद का बताया तथा भागे दो आरोपी में एक का नाम मुन्ना निवासी लालीकुआं भेडी मंडी तथा दूसरा शंभू पुत्र अज्ञात उन्नाव का बताया। परसपुर ठठ्ठा में बाजपेई खेडा के रहने वाले रमेश यादव से जमीन खरीदी थी। जिसके चलते वहां यहां आता रहता था। हम सभी मिलकर गाय, बैल, नीलगाय आदि को मारकर उनके मांस की तस्करी करते है। तथा बच्चे अवशेषों का गांव व सडकों के किनारे फैला कर सांप्रदायिक तनाव पैदा करते थे। उनका दो पूर्व लखनऊ, रायबरेली रोड पर स्थित डेन्टर कालेज के सामने बलसिंह खेडा के पास 32 गोवंश के पैर, 7 जानवरों के सिर व 11 पैरों को फेंका था जिससे सामप्रदायिक तनाव फैले। पुलिस ने आरोपी के बयान को दर्ज कर समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कानूनी काररवाई में लगी है।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular