गेहूं क्रय केन्द्रों से लौटाए जा रहे किसान

0
122
गेहूं क्रय केन्द्रों से लौटाये जा रहे किसान
मोहनलालगंज,। मोहनलालगंज के मऊ गांव  में बनाये गये गेहूं क्रय केन्द पर तैनात प्रभारी नहीं कर रहे गेहूं की खरीद। बल्कि गेहूं बेचने के बार-बार चक्कर लगा रहे किसानों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं किसानों का आरोप है कि क्रय केन्द्र के प्रभारी द्वारा बिचैलियो को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
मोहनलालगंज में स्थित गेहूं क्रय केन्द्र का आलम है कि यहां पर किसानों द्वारा बराबर गेहूं विक्रय के लिये आते है जिन्हें केन्द्र प्रभारी द्वारा लौटा दिया जाता है। जिससे मायूस होकर किसानों को बिचैलियों की मदद लेनी पड रही है। ऐसे में सरकारी की मंशा पर पानी फेर रहें हैं  क्रय केन्द्र प्रभारी किसानों की नजरों में सरकार का बदनाम करते नजर आ रहे है। ताजा मामला मोहनलालगंज के मऊ ग्राम पंचायत का है जहां पर केन्द्र प्रभारी द्वारा किसान पुत्तीलाल निवासी रायभान खेड़ा को पिछले डेढ महीने से दौड़ाया जा रहा है। जबकि किसान का कहना है कि डेढ माह पूर्व आन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने दो बार गेहूं बेचने के लिये क्रय केन्द्र पर आया लेकिन प्रभारी द्वारा उसे लौटा दिया जाता है। किसान पुत्ती लाल का आरोप है कि केन्द्र प्रभारी बिचैलिया और दलालों से गेहूं खरीद रहे है। जिससे किसानों को तय शुदा कीमत से कम कीमत पर बिचैलियो और दलालों को बेचना मजबूरी बनता जा रहा है। ऐसे घटनाओं से साफ जाहिर है कि केन्द्र प्रभारी द्वारा किसानों की नजर में सरकार को बदनाम करने की मंशा से किसानों से गेहूं क्रय न करके सरकारी की साख पर बट्टा लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
——————————————————————————————————————–

अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here