Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeगरीबो को जल्द मिल सकेंगे स्वंय के मकान

गरीबो को जल्द मिल सकेंगे स्वंय के मकान

गरीबो को जल्द मिल सकेंगे स्वंय के मकान

कानपुर महानगर। शासन की नीति है कि बडे फ्लैट के बजाय गरीबो के लिए ईडब्लूएस मकान का निर्माण हो। अब केडीए शासन की ही नीति पर काम करेगा। इसके लिए बताया जाता है कि आगामी 50 वर्षो की पलानिंग लेकर आवासीय योजनाये तैयार की जायेगी। शहर की बढती आबादी के लिए वर्तमान में बड़ी संख्या में भवन की अवश्यकता है। ऐसे में भवन उपलब्ध कराना एक बडी चुनौती से कम नही है।


इस सम्बन्ध में केडीए उपाध्यक्ष विजयेन्द्र पण्डियन ने कहा कि सब जरूरतमंदो को भवन उपलब्ध हो इसके लिए जांच व्यवस्था कडी की जायेगी। जिससे किसी प्रकार के घपले की कोई संभावना नही होगी। प्रधामंत्री आवास योजना में कानपुर में कई नियमो को ध्यान में रखा जायेगा। बताया यह भी पिछले दिनों जवाहरपुरम, महावीर नगर, रूमा, रामगंगा पनकी में 141730 लोगों ने डिमाण्ड सर्वे में भाग लिया जिसमें से 90 फीसदी आवेदक ऐसे है, जिन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूर्व में आवेदन किया था। सूडा द्वारा उनकी जांच भी करा ली गयी है। आवेदकों ने समबन्धित दस्तावेेज भ जमा करा दिये है। बताया कि जब रामगंगा इनक्लेव के 576 भवन आगामी 6 माह में बनकर तैयार हो जायेगे साथ ही अगले महीने महावरी नगर में भी भवनों का निर्माण शुरू हो जायेगाइसके बाद कुलगांव तथा सकरापुर में भी भवनों का निर्माण होना है। दोनो प्रोजेक्ट राज्य सरकार ने केंद्र को भेजे है स्वीकृति मिलने के बाद उन पर भी काम शुरू कर दिया जायेगा।

सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट 


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular