Wednesday, April 24, 2024
spot_img
HomeMarqueeखाध पदार्थो में मिलावट के खिलाफ उपवास

खाध पदार्थो में मिलावट के खिलाफ उपवास

खाध पदार्थो में मिलावट के खिलाफ उपवास
कानपुर महानगर। जनतादल यू के तत्वाधान में नानाराव पार्क अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर उपवास कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया।
इस दौरान अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा खुले बाजार में धडल्ले से खाध पदार्थो में मिलावट करके जनता के साथ धोखाधडी व लूट करके जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। बाजार में नामचीन कम्पनियों द्वारा सरसों के तेल में मिलावट हो रही है। लोगो की किडनी, लीवर व दिल खराब हो रहे है। कच्ची धानी, व कानपुर एडविल आयल कम्पनी का ब्राण्ड मयूर एक्टिव सरसो  आयल के नाम से लिावटी सरसों का तेल खुले बाजार में बेंच लूट कर रहे है। सरसों के तेल में धान की भूसी का तेल व पाम आयल की मिलावट कर लाखों रूपये की लूट हो रही हैै मांग की गयी कि नामचीन कम्पनियों के ब्राण्डेड सरसों का तेल में हो रही मिलावट व घटतौली करने वालों की जांच करवाकर दोषीजनों के लिखाफ कानूनी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर गया प्रसाद, रिव तिवारी, रतीराम, एके खान, विनोद पाल, अल्लू प्रसाद अम्बेडकर, राजन श्रीवास्तव, शाकिर अली उस्मानी, इन्दपाल, रमा मसीह, रामपाल सिंह, श्रीराम यादव आदि मौजूद रहे।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular