Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeकवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजन----

कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजन—-

PANCHDEV YADAV———–
लखनऊ।मलिहाबाद के पदमश्री कलीम उल्ला की अब्दुल्ला नर्सरी में रविवार को अनारा देवी शहीद सम्मान संस्थान द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग एवं संस्था की रंजना देवी चौहान अध्यक्ष से रंजना देवी चौहान द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का एवं कवियों का साहित्यकारों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के संरक्षक कवि मुकेश आनंद ने कहा कि चलो कलाम के पदचिन्हों पर आपको भी तिरंगा लहराएंगे मोटर गाड़ी बंगला लेकर राष्ट्र की दौलत नहीं लूट आएंगे कैप्टन एमएम बेग ने कहा जिस तरह भगवान शंकर ने समुद्र मंथन में निकले कोलाहल विष का पान करके मानव संस्कृति को सुरक्षित किया था उसी प्रकार फल पट्टी क्षेत्र की हरियाली प्राकृतिक वह समाज की सुरक्षा कर रही है इसलिए हम सबको मिलकर इसे संरक्षण एवं संवर्धन देना होगा कार्यक्रम में विभिन्न कवियों द्वारा कविता का पाठ किया गया वही संस्था द्वारा प्रदान श्री हाजी कलीमुल्लाह सहित विभिन्न हस्तियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कवि सम्मेलन में साहित्यकार निराला साही, कवयित्री गीतिका वेदिका, कवि महेश पाल सिंह उपकारी, वाहिद अली वाहिद, डॉ0 विद्या सागर मिश्र, डॉ0 के.एन. श्रीवास्तव, सिद्धेश्वर शुक्ल, डॉ0 शिव मंगल सिंह, महेन्द्र भीष्म, बेताब शास्त्री, वसीम काकोर्वी, डॉ0 असमत मलिहाबादी, मंजुल मुजर, अहमद जमाल, मो0 फिरोज, बलराम यादव, सुषमा तिवारी आदि ने काव्य पाठ किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कमलेश वर्मा, बृजेश कुमार, आशीष पाण्डेय, आनन्द सिंह,पंचदेव यादव, संदीप यादव, इन्द्रभूषण यादव, रघुवीर सिंह, तथा कार्यक्रम के संयोजक हरीशंकर द्विवेदी तथा समाज सेवी ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह को सम्मानित किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular