एयर मार्शल अनिल चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन

0
174

join us-9918956492———-
सेना कोर्ट लखनऊ द्वारा आयोजित बायो-कम्पोस्ट केबिन उद्घाटन एव माननीय एयर मार्शल अनिल चोपड़ा द्वारा लिखित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सेना कोर्ट के न्यायमूर्ति डी.पी.सिंह, न्यायमूर्ति एस.बी.एस.राठौर, ले.जनरल ज्ञान भूषण, एयर मार्शल बी.बी.प्रसाद सिन्हा, संयुक्त रजिस्ट्रार ले.कर्नल सीमित कुमार, उप-रजिस्ट्रार विंग कमांडर एस.एन. दिवेदी एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी नायब सूबेदार अमरनाथ झा इत्यादि शामिल हुए |

न्यायमूर्ति डी.पी.सिंह ने सर्व-प्रथम बायो-कम्पोस्ट केबिन का उद्घाटन एवं माननीय एयर मार्शल अनिल चोपड़ा की पुस्तक हकीकत-ए-जिन्दगी का विमोचन किया जो सोसल मीडिया पर लोगों द्वारा व्यक्त अनुभूतियों एवं विचारों का संकलन है, न्यायमूर्ति डी.पी.सिंह ने बताया कि पुस्तक विचारों की बहुलता को समाहित किए हुए हैं एयर मार्शल अनिल चोपड़ा ने बताया की लम्बे अर्से से संकलित विचारों और भावों को अभिव्यक्त करती है|बार के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आज सेना कोर्ट और बार ने मिलकर पर्यावरण-मित्र जैविक-खाद बनाने वाले एक ऐसे संयंत्र का उद्घाटन हुआ जो सेना कोर्ट और बार से निकलने वाले कचरे से खाद बनाने का कार्य करेगी इस खाद का प्रयोग परिसर के पौधों के लिए किया जाएगा l विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुस्तक हकीकत-ए-जिन्दगी माननीय एयर मार्शल अनिल चोपड़ा के लम्बे अर्से से किये जाने वाले रचनात्मक प्रयास का परिणाम है l पुस्तक में उन रचनाओं को संकलित किया गया है जिनके भावों और विचारों को व्यक्ति उपेक्षित कर देता है लेकिन इस पुस्तक ने उन बिन्दुओं को शिद्दत से छूने की कोशिश की है जिसे साहित्य जगत में नये प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए l कार्यक्रम में पूर्व जनरल सेक्रेटरी डी.एस.तिवारी, संयुक्त-सचिव पंकज कुमार शुक्ला, उपाध्यक्ष बी.पी.सिंह, विशाल भटनागर, पारिजात बेलोरा, कविता मिश्रा, कविता सिंह,  विनय कुमार पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, शमशाद आलम, वी.पी.पाण्डेय एवं आर.सी.दीक्षित इत्यादि अधिवक्ता उपस्थित थे.       

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here