Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeउपश्रमायुक्त ने मजदूरों के हक की बात कही

उपश्रमायुक्त ने मजदूरों के हक की बात कही

उपश्रमायुक्त ने मजदूरों के हक की बात कही
कानपुर महानगर। सचेंडी स्थित एक बिस्किट फैक्ट्री में विगत दिनों हुये बवाल पर फैक्ट्री मालिक द्वारा बिना कारण फैक्ट्री से निकाले गये मजदूरों का मामला श्रमायुक्त कार्यालय पहुँचा था। चल रहे इस मामले की आज वार्ता में उपश्रमायुक्त ने मजदूरों के हक की बात कहते हुये फैक्ट्री मालिक को निर्देशित किया।
सचेंडी स्थित भगवती फूड्स प्राइवेट लिमिटेड जोकि ब्रांडेड बिस्किट का टेंडर पर उत्पादन करती है। विगत दिनों फैक्ट्री में मजदूरों से साथ मारपीट फैक्ट्री सुपर वाइजरों ने की थी जिसका विरोध करने पर दबंग फैक्ट्री मालिक ने कई मजदूरों को फैक्ट्री से निकाल दिया था। यूनियन नेता सुखदेव प्रसाद मिश्रा के साथ मजदूर श्रमायुक्त कार्यालय पहुँचे थे। विभागीय अधिकारियों द्वारा चल रही वार्ता के दौरान उप श्रमायुक्त राजेश मिश्रा ने मजदूरों के हक की बात करते हुये प्रबंधक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि पाँच सदस्यीय समिति बनाकर फैक्ट्री से निकाले गये मजदूरों को काम पर रखें और वेतन पर्ची के साथ वेतन बैंक खाते में भेजें। साथ ही कहा कि कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दें। उपश्रमायुक्त ने इस निर्देश को पूरा करने के लिये 15 दिन का समय दिया है।
सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट
——————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular