Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomeMarqueeईडी ने नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी कर किये इतने करोड़...

ईडी ने नीरव मोदी के ठिकानों पर छापेमारी कर किये इतने करोड़ के गहने बरामद

पंजाब नेशनल बैंक में 13,540 करोड़ की धोखाधड़ी के बाद देश से फरार हुए नीरव मोदी के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। ईडी ने गुरुवार को नीरव मोदी के मुबई स्‍थित आलीशान घर ‘समुद्र महल’ में सीबीआई टीम के साथ सर्च किया था जो शनिवार सुबह तक जारी रहा।

इस दौरान 15 करोड़ के गहने, 1.40 करोड़ की कीमत वाली अच्‍छी क्‍वालिटी की घड़ियां और एम.एफ हुसैन, के के हेब्‍बर, अमृता शेरगिल के आर्टवर्क समेत 10 करोड़ रुपये वाली पेंटिंग्‍स को जब्‍त किया गया। ईडी ने नीरव मोदी की 10 करोड़ के हीरे की अंगूठी को अटैच कर दिया।

डायमंड व्‍यापारी व उसके अंकल गीतांजलि ग्रुप के मेहुल चौकसी के खिलाफ एक अलग मामला दर्ज कराए जाने के बाद ईडी हरकत में आयी। अब तक इडी ने पूरे देश में 251 संपत्‍तियों पर छापेमारी की है और हीरा, सोना, कीमती पत्‍थरों व मोतियों को जब्‍त किया है। इससे पहले ईडी ने नीरव मोदी ग्रुप व मेहुल चौकसी ग्रुप की 7,638 करोड़ को भी अटैच किया है। चौकसी, नीरव मोदी अपने परिवार समेत जनवरी में ही देश से बाहर चले गए।


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular