अखबार में प्रकाशित विज्ञापनों का बिल भुगतान के लिए मांगा 50 प्रतिशत कमीशन

0
100
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे—–
MANAVVAR RIZVI
योगी के जिले में एक भ्रष्टाचारी अधिशासी अधिकारी का दुस्साहस
अखबार में प्रकाशित विज्ञापनों का बिल भुगतान के लिए मांगा 50 प्रतिशत कमीशन
गोरखपुर।  जिले के उच्चाधिकारियों की शह प्राप्त भ्रष्टाचारी अधिशासी अधिकारी अवधेश वर्मा का एक और हैरान कर देने वाला कारनामा या यूँ कहें कि दुस्साहस प्रकाश में आया है । हिंदी दैनिक अवधनामा में स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रकाशित विज्ञापन के बिल का भुगतान करने के एवज में अवधेश वर्मा ने 50% कमीशन की मांग कर डाली। 
बताते चलें की भ्रष्टाचारी अवधेश वर्मा वर्षों से गोरखपुर जिले में तैनात है । पिछली सपा सरकार में करोडो का घोटाला करने वाले इस अधिकारी ने योगी सरकार में भी अपनी मज़बूत पैठ बना ली है और अब वह भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान स्थापित करने की ओर  अग्रसर है । वर्तमान समय में उसे जिले के उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त है और यही कारण है कि भ्रष्टाचारी अवधेश वर्मा को सहजनवा के अलावा बांसगांव व बड़हलगंज के अधिशासी अधिकारी का भी चार्ज मिला है। 
भ्रष्टाचारी अवधेश वर्मा के भ्रष्टाचार की सूची में नगर पंचायत पिपराईच में ढाई करोड़ का सोलर घोटाला। 
नगर पंचायत सहजनवा में लगभग एक करोड़ का गड्ढा घोटाला ।
नगर पंचायत बांसगांव में बड़े पैमाने पर सड़क व नाला नाली निर्माण घोटाला ।
इसके अलावा नगर पंचायत बड़हलगंज में जमीनों की हेरफेर में इस भ्रष्टाचारी पर 419 420 का मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है। 
इस भ्रष्टाचारी की कहानी पिछले दिनों भी चर्चा का विषय बनी जब इसको बड़हलगंज के अधिशासी अधिकारी का भी चार्ज दिया गया । इस फैसले के विरोध में वहां के 9 सभासदों ने अवधेश वर्मा के भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत नगर विकास मंत्री और मुख्यमंत्री से करने के साथ ही मंडलायुक्त को पत्र के माध्यम से अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया था।
———————————————————————————————————————
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here