Thursday, April 18, 2024
spot_img
HomeMarqueeसंदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में कइयों की झोपड़ी जली

संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में कइयों की झोपड़ी जली

सन्दिग्ध परिस्थितियों में लगी आग में कइयों की झोपड़ी जली
मोहनलालगंज।  बीते शुक्रवार को नगराम के बहरौली का मजरा में बसी नई बस्ती मे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गयी और डोर तक फैलने लगी। वहीं सूचना पाकर आस पास के ग्रामीणो द्वारा आग बुझाना शुरु कर दिया इस बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी तब तक गरीब अल्पसंख्यक बहुल परिवार की पांच झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी इनमे रखा अनाज कपड़े  व नगदी सहित अन्य गृहस्थी का सामान स्वाहा हो गया। पीड़ितों के अनुसार खाने को कुछ भी नही बचा। जानकारी पाकर मौके पर पंहुचे तहसील के राजस्व निरीक्षक ने जांच कर उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है  ।
नगराम के बहरौली ग्राम पंचायत के अन्तर्गत गंगा गंज नगराम मार्ग पर नई आबादी विकसित हुई।जिसमे अधिकांशतःगरीब  मुस्लिम परिवार झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन करते थे।  इसी बस्ती में शाहिद, नूर अली ,टकरू,  गौरी शंकर,  मासूक, अली की आपस में मिली झोपड़ियां हैं  ये परिवार मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते है गुरवार शाम 4 बजे के लगभग नूर अली की फूस की झोपड़ी में अचानक आग लग गयी  उस समय नूर अली के यहां मिलाद  का आयोजन हो रहा था  । पडोसी मासूक पत्नी व बच्चोंके साथ ससुराल  गया हुआ था। शाहिद टीन शेड के नीचे सो रहाथा। गौरी शंकर किसी काम से बाहर गये थे  ग्रामीणों केअनुसार सबसे पहले आग नूर अली के यहां लगी जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रुप ले लिया ।हवा के झकोरो ने आग की ज्वाला कोऔर तेज कर दिया  आग की लपटे शाहिद की झोपड़ी तक पहुंच गई फिर  टकरू सहित मासूक गौरी शंकर की झोपड़ियां भी  आगोश में आ गयी । शाहिद ने बताया उसके यहां उसकी प्लेटिना बाईक  सहित अनाज कपड़े चारपाई सब राख हो गया तथा गैस सिलेंडर फट गया  वहीं  गौरी शंकर ने बताया कि उनके यहां खानेको कुछ नही बचा। आस पास के लोग दौड़े आये दमकल को सूचना दी गयी हैंडपप से आग बुझाना शुरु किया तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका। घर की महिलाएं  व  बच्चों ने बाहर भाग कर जान बचाया। जानकारी पाकर  पहुंचे राजस्व निरीक्षक बहरौली जे पी श्रीवास्तव ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन कर आख्या उपजिलाधिकारी मोहनलाल गज  को प्रेषितकर पीड़ित परिवार को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular