Friday, April 19, 2024
spot_img
HomeMarqueeगढ्ढा मुक्त योगी सरकार के दावे हवा हवाई 

गढ्ढा मुक्त योगी सरकार के दावे हवा हवाई 

PANCHDEV YADAV 
गढ्ढा मुक्त योगी सरकार के दावे हवा हवाई 
मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी से लगभग चालिश किलोमीटर दूर महदोइया गांव जो लखनऊ और उन्नाव की सीमा पर स्थित है ।इस गांव में अधिकारी और कर्मचारी भी कभी नहीं पहुंचते जिसे कोई नहीं देखने वाला इस गांव के मजरे भोगलामऊ से दूसरे मजरे गददीन खेड़ा ये रोड लगभग दो वर्ष पूर्व पी डबलू डी विभाग से बनी थी।
जो आज इस हालत में पहुंच गई जिस पर चलना ग्रामीणों के लिए दूभर हो गया है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी जी के सक्त आदेश है ।कि सारी सडकें गढ्ढा मुक्त हो लेकिन ये सड़क देखने से ऐसा लगता है कि ये मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियाँ उड़ा रहा है ।और चिढ़ा रहा है मुख्यमंत्री के आदेश को ठेगे पर रख कर चिड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं विभाग भी इस सड़क को बनाने के बाद दोबारा कभी नहीं देखना चाहा योगी जी की सरकार के गढ्ढा मुक्त के सारे दावे हवा हवाई साबित दिखाई दे रहे हैं।वही विकाश क्षेत्र मलिहाबाद के ग्राम ईशा पुर मार्ग से हरिहर पुर मार्ग लगभग पंद्रह साल पहले तीन किलोमीटर रोड का निर्माण कार्य हुआ था।तब से आजतक न ही मरमत्त्त हुई ।और न ही कोई नया सड़क निर्माण कार्य हुआ रोड पर ग्रामीणों का चलना दूभर।
—————————————————————————————————————–
डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular