पाल समाज के मंदिर पर हुआ चिह्नीकरण, जताया आक्रोश

0
22
धनगर पाल समाज कल्याण समिति (रजि.) ने डीएम को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। तुवन मंदिर चौराहा पर स्थित श्रीशिव राधाकृष्ण मंदिर पर अतिक्रमण चिह्नीकरण को लेकर धनगर पाल समाज कल्याण समिति (रजि.) के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि श्रीशिव राधाकृष्ण मंदिर पर नगर पालिका परिषद द्वारा अतिक्रमण विरोधी चिह्नीकरण कार्य किया गया है, जिससे समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताया कि मंदिर की भूमि 1200 वर्गफुट सन् 1995 से अंकित है, जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा नकल जारी की जाती है। मंदिर के प्रति जनपद की पाल समाज द्वारा आह्वान किया गया है, साथ ही प्रतिकूल परिस्थिति में जनाक्रोश भड़कने की भी बात कही गयी। उन्होंने जिलाधिकारी से समुचित समाधान किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय अध्यक्ष्ज्ञ बाबूलाल पाल कुमरौल, सचिव मंगल सिंह, बाबूलाल बडग़ाना, अर्जुन, परशुराम देवरान, घनश्याम पाल, प्रीतम पाल, आशाराम, सुनील पाल, रामेश्वर पाल सिमिरिया, मानवेन्द्र पाल, नारायण सिंह, काशीराम, अखिलेश पाल, जोधन, रल्ली पाल, हीरालाल पाल, जालम पाल, सुन्दर पाल, अशोक पाल, खूबचंद्र पाल, भगतजी, मुन्नालाल के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here