Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeलाइन दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनें रद्द

लाइन दोहरीकरण के चलते कई ट्रेनें रद्द

 

अवधनामा संवाददाता

अंबेडकरनगर अकबरपुर। अयोध्या रेल खंड के बीच चल रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते अकबरपुर रेलवे स्टेशन से 22 जुलाई तक करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों से आवागमन नहीं हो सकेगा। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को स्थगित कर दिया है या फिर उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया है। रविवार को दून एक्सप्रेस व किसान एक्सप्रेस के न आने से करीब 150 यात्रियों को अपना टिकट निरस्त कराना पड़ा।अकबरपुर स्टेशन से यदि यात्रा करनी है तो एक बार ट्रेनों की स्थिति अवश्य पता कर लें। इन दिनों अकबरपुर अयोध्या के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने अकबरपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, या फिर रूट डायवर्ट होकर वह ट्रेनें गुजर रही हैं। रविवार को किसान एक्सप्रेस व दून एक्सप्रेस के न आने से करीब 150 यात्रियों को अपना टिकट निरस्त कराना पड़ा।अकबरपुर रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार दून एक्सप्रेस 20 जुलाई, दून डाउन 22, किसान एक्सप्रेस अप 20 जुलाई व किसान एक्सप्रेस डाउन 22 जुलाई तक निरस्त है। इसके अलावा बरेली जनता एक्सप्रेस, आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, टाडा अमृतसर एक्सप्रेस, ओखा गुवाहाटी, अमृतसर एक्सप्रेस, सरयू यमुना, मऊ आनंद बिहार, मुंबई सुपर फास्ट, कोटा पटना, पटना इंदौर व फरक्का एक्सप्रेस से यात्री अगले दो सप्ताह तक सफर तय नहीं कर पाएंगे। स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि ट्रेनों के निरस्तीकरण व रूट डायवर्जन की सूचना यात्रियों को उपलब्ध करा दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular