अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार विधानसभा में शराबबंदी का मुद्दा बुद्धवार को हंगामे की वजह बन गया. विपक्ष ने यह मुद्दा विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उठा दिया और देखते ही देखते ज़बरदस्त हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन के वेल तक पहुँच गए.
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक वीरेन्द्र ने सदन में कहा कि बिहार में ऐसे कई नेता हैं जो बगैर शराब पिए नहीं सोते हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने इस इल्जाम का तत्काल संज्ञान भी लिया और कहा कि आप उनका नाम बताएं जो बिना शराब पिए नहीं सोते हैं. इस सवाल पर वीरेन्द्र ने कहा कि यह गोपनीय मसला है. आप इसकी जांच करा लें तो सच्चाई सामने आ जायेगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने राजद विधायक से कहा कि सदन में नहीं बताना चाहते तो आप मुझे अलग से बता दीजियेगा. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने इस इल्जाम पर कहा कि शायद भाई वीरेन्द्र अपना अनुभव बता रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने शराबबंदी पर अलग से डिबेट कराने की बात कही.
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट महिलाओं में ज्यादा
यह भी पढ़ें : बच्चों और युवाओं को प्रतियोगी बना रही किताबें
यह भी पढ़ें : ठग सिपाही ने अपनी महरी को ठगने में भी शर्म नहीं की
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला की पैरोल 12 अप्रैल तक बढ़ी
इसके बाद सदन में हंगामा तेज़ हो गया. मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार के इस्तीफे की मांग होने लगी. नीतीश कुमार का खेल है, शराबबंदी फेल है के नारे लगने लगने लगे.