महिलाओं युवाओं एवं कमजोर वर्गों के लिए सहकारिता क्षेत्र में अनेकों अवसर : डॉ प्रवीण सिंह जादौन

0
15
सहकारी संवाद कार्यक्रम: जालौन में सहकारिता के नए आयामों पर चर्चा
सहकारिता सप्ताह के अवसर पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिजालौन द्वारा सहकारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ  उत्तर प्रदेश शासन के निदेशक, डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में सहकारिता के महत्व और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर गहन चर्चा की गई।
डॉ. जादौन ने अपने संबोधन में सहकारिता को समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण का एक प्रभावी माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाएं रोजगार के अवसर प्रदान करने, आत्मनिर्भरता बढ़ाने और आर्थिक सुदृढ़ता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
विशिष्ट  अतिथि  अपर  जिला  सहकारी  विकास  अधिकारी  जालौन  हरिदास   सिंह  यादव  ने कहा  कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, माननीय अमित शाह, के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में हो रहे ऐतिहासिक परिवर्तनों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “ अमित शाह जी के दूरदर्शी नेतृत्व में सहकारिता ने एक नई दिशा प्राप्त की है। यह क्षेत्र अब न केवल आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता को भी बढ़ावा दे रहा है।”
 कार्यक्रम  की  अध्यक्षता  कर  रहे क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड जालौन  के  अध्यक्ष  राजा  सिंह  सेंगर  ने  कहा  कि
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री,  जेपीएस राठौर, द्वारा राज्य में सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण और उनके प्रभावी संचालन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए,उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (पैक्स) के लिए मॉडल बायलॉज को अपनाया है।   सहकार भारती के  प्रदेश  सह  संयोजक  सतीश  सिंह  सेंगर  ने  कहा कि  राज्य में पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय सहकारी समितियों, डेयरी और मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जा रही है। इसके अतिरिक्त, पैक्स के माध्यम से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र और पेट्रोल-डीजल पंपों का संचालन भी किया जा रहा है। इन प्रयासों ने सहकारी क्षेत्र को नए आयाम दिए हैं और इसे सशक्त बनाया है।
सहकारी संवाद कार्यक्रम में  जिला  केंद्रीय  सहकारी  उपभोक्ता  भंडार  लि जालौन  के  अध्यक्ष  उपेन्द्र  सिंह  राजावत  ने  कहा कि सहकारिता के माध्यम से आर्थिक और सामाजिक सुदृढ़ता प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। इसमें न केवल सहकारी समितियों के सदस्यों ने भाग लिया, बल्कि स्थानीय समुदाय के लोगों ने भी सहकारिता के लाभों और इसके प्रभाव को करीब से समझा।
कार्यक्रम ने भूमि  विकास  बैंक  जालौन के  प्रबंधक जमील  अंसारी  ने  कहा कि सहकारी आंदोलन को मजबूती प्रदान करने और इसे जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए एक मंच तैयार किया। इस पहल से सहकारिता के माध्यम से स्थानीय स्तर पर विकास और आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में नए अवसर खुले हैं।
कार्यक्रम में सचिव  धर्मेंद्र  सिंह स्थानीय सहकारी समितियों के सदस्य  श्याम   प्रेम  बिहारी  पंकज  सक्सेना  राजू  विश्वकर्मा  नीरज  गुर्जर  श्रवण    श्रीवास्तव  सहित जनप्रतिनिधि   में उपस्थित रहे। इस दौरान सहकारिता के महत्व और समाज में इसके प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संवाद सत्र आयोजित किया गया। उपस्थित लोगों ने सहकारिता के माध्यम से समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपने विचार साझा किए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here