दलित अधिकार मांग पत्र” के माध्यम से आ रहे हैं कई नए सुझाव- आशु

0
167

अवधनामा संवाददाता

0 आर्थिक एवं समाज सुधार हेतु नए प्रभावशाली कदम उठाने जाने चाहिए, आया विचार
0 -समाज के प्रतिष्ठित दलित समुदाय के लोगो के साथ, वर्तमान/पूर्व-जनप्रतिनिधियों से मिलकर भरी जा रही है “दलित अधिकार मांग पत्र”
0 – उच्च शिक्षा हेतु सुधार के आवश्यक कदम दलितों के लिए उठाए जाने चाहिए
0 – पूर्व-सी0एम0स0 डा0 क्रांति कुमार द्वारा भरवारा गया “दलित अधिकार मांग पत्र”

सोनभद्र/ब्यूरो। मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा राबर्ट्सगंज जिला अस्पताल के पूर्व सी0एम0एस0 डॉक्टर कांति कुमार जी से मिलकर उनके द्वारा “दलित अधिकार मांग पत्र” भरवारा गया । इसमें डॉक्टर साहब ने कहा कि – शिक्षा सुधार के तहत दलितों को उनका अधिकार मिलने चाहिए ताकि उनकी रुचि उसमें और ज्यादा बढ़े, उच्च शिक्षा सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने जाना चाहिए, दलित समुदाय के लोगों को समय पर स्कॉलरशिप मिल जाना चाहिए ताकि गरीब दलित बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत ना सके , रिजर्वेशन पर आधारित सरकारी संस्थानों में नौकरियों में भर्तियां होनी चाहिए ताकि समाज के लोग भी वहां अत्यधिक मात्रा में पहुंचे और उनका विकास हो सके , आर्थिक एवं सामाजिक सुधार हेतु समय-समय पर प्रभावशाली जरूर उठाने चाहिए, यह बातें निकालकर आई है।आशु दुबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अक्टूबर (काशीराम जी के परिनिर्वाण दिवस) से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी जनपदों में ‘स्वाभिमान के वास्ते-संविधान के रास्ते’ नारे के साथ “दलित गौरव संवाद” का आयोजन करने का जो निर्णय हुआ था उसी के तहत आज राबर्ट्सगंज विधानसभा के अंदर जिला अस्पताल के पूर्व- सी0एम0एस0 डॉ0 क्रांति कुमार जी से मिलकर उनसे चर्चा की गई जिसमे यह सब बातें सामने आई है । आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही देश के संविधान और दलितों के स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी प्रतिबध्दता की कड़ी में हम लोग दलित गौरव संवाद कर रहे हैं। इस संवाद में लगातार हमसे दलित समाज में हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं और उनसे मिलकर जो बातें सामने आ रही है वह हम लिखते भी जा रहे हैं ।साथ में रहने वालों में मुख्य रूप से ओमप्रकाश भारती, सूरज कुमार रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here