बलरामपुर अस्पताल के कई लोग आइसोलेट किए गए, कनिका की पार्टी में थे

0
129

लखनऊ। कोरोना संक्रमण डॉक्टरों के लिए भी मुसीबत साबित हो रही है। बलरामपुर अस्पताल के कई लोग आइसोलेट किए गए हैं। इनमें डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ समेत अन्य कर्मचारी शामिल हैं। इन संदिग्ध लोगों को कोरोना के सक्रमण का खतरा हो सकता है।

सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इन सभी को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इनमें डेंटल विभाग के सात डॉक्टर, 2 स्टाफ नर्स, 2 टेक्निशियन व अन्य कर्मचारी हैं। इनमें से डॉक्टर व कुछ लोग गायिका कनिका की पार्टी में शिरकत करने गए थे। निदेशक डॉ. राजीव लोचन के मुताबिक सक्रमण को रोकने की दिशा में यह कदम उठाया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here