अमेठी।क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शनिवार को श्रीमद्भागवत की भव्य कलश यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भाजपा नेता देव प्रकाश पांडेय के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसकी कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर शिव मंदिर होते हुए सराय काधा के माता दुर्गा मंदिर पर देवी जी को कथा का आमंत्रण देकर गोस्वामी प्रसाद नाथ बाबा धाम डेढ़ पसार हनुमान मंदिर माता काली मंदिर पिपलेश्वर महाराज के धाम आदि धार्मिक स्थलों से होते हुए पूजा बेदी मंडप पर सम्पन्न हुई। आज की कथा का प्रारंभ करते हुए कथा व्यास भागवत भूषण आचार्य संतोष महाराज ने समस्त देवी देवताओं की आराधना करते हुए भागवत भगवान की विशिष्ट आराधना की और भागवत कथा की विधि और महत्व बताया। भक्तों को कथा से परिचित कराते हुए बताया कि कई जन्मों के पुण्य जब इकट्ठा होते हैं तब किसी भक्त को भागवत कथा सुनने का सौभाग्य प्राप्त होता है। उन्होंने बड़े भाव से भक्तों के समक्ष कथा की महिमा का वर्णन किया।कथा में मुख्य रूप से शिव मूर्ति पांडे करुणा शंकर पांडे राम प्रकाश मिश्र उमाशंकर गुप्ता नीरज सिंह पंडित मेवा लाल आचार्य मटियारी महाराज।राकेश मिश्र अनिल मिश्र मोहन पांडेय रविंद्र तिवारी राम शंकर पांडे विंदेश्वरी दुबे आदि उपस्थित रहे।
श्रीमद्भागवत की कलश यात्रा में शामिल हुए तमाम श्रद्धालु
Also read