अवधनामा संवाददाता
जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी
पैलानी/बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करेगी भ्रष्टाचार मुक्त हो गया लेकिन जसपुरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर में प्रधान और सचिव की लापरवाही के चलते आए दिन जानवरों की मौतें हो रही हैं आपको बता दें कि रामपुर गांव के रहने वाले शिव प्रताप सिंह वार्ड नंबर 5 के ग्राम पंचायत सदस्य ने आरोप लगाते हुए बताएं आज जब गौशाला का निरीक्षण किया तो 8 से 10 गायों की गौशाला में मौत हो गई थी निरीक्षण के दौरान देखा कि गायों को कुत्ते नोच नोच कर जानवरों को खा रहे हैं और गौशाला में ना तो चारा की व्यवस्था है और ना ही पानी की ठंड से बचने की कोई भी उपाय नहीं जिसके कारण गायों की आए दिन मौतें हो रही हैं जिसकी शिकायत वीडियो बनाकर उसने उच्च अधिकारियों को भेजा था तभी जानकारी होने पर मौके पर खंड विकास अधिकारी पहुंचे जिनके द्वारा निरीक्षण के दौरान जमकर फटकार लगाई। जब पूरे मामले की जानकारी सचिव चंदन कुमार चली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि गौशाला में केवल एक गाय की मौत हुई थी।