अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री से निर्मित व अर्ध निर्मित तथा उपकरण बरामद ,एक गिरफ्तार 

0
102
Manufactured and semi-manufactured and recovered equipment from illegal arms factory, one arrested
अवधनामा संवाददाता
पूरा बाजार -अयोध्या। (Ayodhya)  थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार  अंतर्गत ग्राम ऐमी आलापुर निवासी महेंद्र कुमार दुबे को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है थाना अध्यक्ष महाराजगंज वीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि मैं स्वयं चौकी प्रभारी पूरा बाजार अश्वनी प्रताप सिंह उपनिरीक्षक नागेंद्र पांडे उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव आरक्षी सर्वेश कुमार यादव आरक्षी सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी आरक्षी जय बिन्द सिंह आरक्षी विनोद कुमार के साथ गश्त पर था।  उन्होंने कहा कि  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऐमी आलापुर गांव से बाहर एकांत में बने घर से महेंद्र कुमार दुबे पुत्र गौरीशंकर दुबे निवासी ऐमी आलापुर थाना महाराजगंज अयोध्या को अवैध शस्त्र बनाते समय अवैध फैक्ट्री व निर्मित ,अर्ध निर्मित शस्त्र व कारतूस तथा उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । तलाशी में एक बॉक्स में एक आदत देसी तमंचा 315 बोर मय तीन अदद जिंदा कारतूस दूसरे बॉक्स में एक अदद देसी तमंचा 12 बोर मय दो अदद जिंदा कारतूस तीसरे बॉक्स में एक अदद तमंचा 12 बोर व अर्ध निर्मित तमंचा तीन अदद चौथे बॉक्स में अवैध शस्त्र बनाने के छोटे-छोटे उपकरण बरामद किया गया चौकी प्रभारी पूरा बाजार ने बताया कि महेंद्र कुमार दुबे पुत्र गौरीशंकर दुबे के खिलाफ थाना महाराजगंज में धारा 3 / 5 / 25 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here