नए सीपी मनोज वर्मा ने आरजी कर अस्पताल में सुरक्षा का जायजा लिया, टाला थाने भी गए

0
78

कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा ने गुरुवार को आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल में तैनात केंद्रीय बलों के जवानों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इससे पहले वर्मा ने टाला, काशीपुर और सिंथी थानों का भी दौरा किया।

आर.जी. कर अस्पताल में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात हैं, जो अस्पताल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं, जिसमें और सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी हिदायत दी गई है। वर्मा ने इस संदर्भ में अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और बाद में अस्पताल के प्रिंसिपल से बैठक की।

उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को आर.जी. कर अस्पताल में एक डॉक्टर का शव बरामद हुआ था, जिनके साथ बलात्कार और हत्या की गई थी। इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस की जांच में लापरवाही के आरोप लगे थे, जिसे लेकर जूनियर डॉक्टर और अन्य समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया था। जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल भी तब से चल रही है। हाई कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।

जूनियर डॉक्टरों की पांच प्रमुख मांगों में से एक कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को हटाने की थी, जिसे अंततः मान लिया गया और मंगलवार को विनीत गोयल को हटा दिया गया। उनकी जगह मनोज वर्मा को नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। पद संभालने के बाद वर्मा ने गुरुवार को आर.जी. कर अस्पताल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा सीबीआई के हाथों टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को भी अस्पताल में बलात्कार और हत्या के सबूतों को मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here