रामगढ़ ताल के तर्ज पर विकसित होगा खोटहीं का मणिताल- सतीश शर्मा

0
215

अवधनामा संवाददाता

सौ एकड़ में बने ताल का प्रभारी मंत्री ने स्पीड बोट से किया गया निरीक्षण

कुशीनगर। राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 व जनपद के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा बुधवार को विकास खण्ड रामकोला के खोटही में लगभग 100 एकड़ की क्षेत्रफल में अवस्थित मणिताल के पास पर्यटन के दृष्टिगत विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास विधिवत भूमि पूजन कर किया गया। इस मौके पर मंत्री द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

प्रभारी मंत्री ने मणिताल का स्पीड बोट के द्वारा निरीक्षण भी किया एवं पर्यटन के दृष्टिगत मणिताल को विकसित किये जाने के निर्देश दिए। कहा कि गोरखपुर स्थित रामगढ़ ताल की तर्ज पर मणिताल को भी विकसित किया जायेगा, उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि जनपद कुशीनगर समृद्धशाली है। उन्होनें वहां उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार का भी सृजन होगा। इस अवसर पर विधायक रामकोला विनय गौड़, जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, एसडीएम कप्तानगंज रतनिका श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रामपुर बगहा में मिनी स्टेडियम का मंत्री ने किया शिलान्यास

कुशीनगर। रामकोला विकास खंड के ग्राम पंचायत रामपुर बगहा में मिनी स्टेडियम का प्रभारी मंत्री ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार की योजना अंतर्गत खेल के मैदान और मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद कुशीनगर में मिनी स्टेडियम हेतु 70 जगहों को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि हर बच्चा खेलना चाहता है। खेल व अन्य क्षेत्र में कुशीनगर के बच्चे आगे निकल कर आए और अपने जिले का नाम रोशन करें। कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, महिला बेटियों की सुरक्षा के लिए बड़ी-बड़ी योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है। उन्होंने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा गांव गरीब और सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगणो को उन्होंनें प्रमाण पत्र, किट, त्रिपाल, साड़ी इत्यादि का वितरण भी किया। इस क्रम में बी सी सखी, पीएम आवास लाभार्थी, मनरेगा के 100 दिन पूरे करने वाले श्रमिकों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा आशा कार्यकत्रियों को मोबाइल का वितरण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा कचरा एकत्रीकरण हेतु ई-रिक्शा को हरी झंडी दे रवाना किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here