मनीष कुमार ने संभाला एनसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार

0
175

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार ने गुरुवार को कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है। 31 जनवरी तक एनसीएल के सीएमडी रहे भोला सिंह के बुधवार को सेवानिवृति के उपरांत कोयला मंत्रालय द्वारा मनीष कुमार को यह बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

एनसीएल परिवार में मनीष कुमार सितंबर, 2022 में बतौर निदेशक (कार्मिक) शामिल हुए थे। मनीष कुमार के निर्देशन में कंपनी ने कर्मचारी कल्याण, भर्ती, औद्योगिक संबंध, सामुदायिक विकास, हितग्राही प्रबंधन, भू-राजस्व, मानव संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं। एनसीएल में शामिल होने से पहले कुमार सेंट्रल कोलफ़ील्डस लिमिटेड(सीसीएल) में अपनी सेवाएँ दे रहे थे । साथ ही कुमार ने कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता में भी अपनी सेवाएँ दी हैं ।

कुमार का कोयला क्षेत्र में 29 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है। उन्होंने कोल इंडिया एवं अनुषंगी कंपनियों की मानव संसाधन प्रबंधन से जुड़ी नीतियों के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है व विविध महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए व्यापक अनुभव अर्जित किया है।

कुमार ने वर्ष 1991 में पटना विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक तथा देश के प्रतिष्ठित एक्सआईएसएस, रांची से कार्मिक प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा हांसिल किया है। इसके साथ ही कुमार ने वर्ष 2000 में रांची विश्वविद्यालय से एलएलबी तथा 2015 में भारतीय सामग्री प्रबंधन संस्थान से अनुबंध प्रबंधन में डिप्लोमा हांसिल किया है, जिससे उनके व्यावसायिक कौशल को मजबूती मिली है। मनीष कुमार अपने उत्कृष्ट प्रबंधकीय कौशल, सादगी और सटीक निर्णयन क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

सीएमडी एनसीएल का कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मनीष कुमार ने टीम एनसीएल को उत्पादन, प्रेषण,अधिभार हटाव, पूँजीगत व्यय, कोयला गुणवत्ता सहित सभी प्रमुख मनकों पर नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु बधाई दी है ​l साथ ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में आगे भी निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने का आह्वान किया है।

गौरतलब है कि एनसीएल देश की ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति हेतु प्रचुर मात्रा में गुणवत्ता उक्त कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करती रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में एनसीएल अपने उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here