68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो-खो प्रतियोगिता में मनीष बाबू ने किया शानदार प्रदर्शन

0
16
इटावा। 68 वीं राष्ट्रीय स्तर अंडर 14 खो खो प्रतियोगिता में का आयोजन 10 जनवरी से 13 जनवरी 2025 को कोल्हापुर महाराष्ट्र में हुआ जिसमें  उच्च प्राथमिक विद्यालय मीरखपुर पुठिया जसवंतनगर के कक्षा आठ के छात्र मनीष बाबू पुत्र उदयवीर सिंह ग्राम जमालपुर ने प्रतिभाग कर शानदार प्रदर्शन किया।जो कि बेहद गरीब परिवार से आता है परन्तु अपनी मेहनत और लगन की वजह से नेशनल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।कोल्हापुर में यूपी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया परन्तु केरल से पहला मैच बराबर रहा दूसरे मैच में केरल के खिलाफ मनीष बाबू ने अकेले 3 खिलाड़ियों को आउट कर केरल से जीत दर्ज की।फिर टीम ने पांडिचेरी,दादर नागर हवेली टीम को हराकर सेमीफानल मैच में प्रवेश किया सेमीफानल मुकाबले में गुजरात से कांटे की टक्कर में  यूपी टीम हारकर चौथे स्थान पर रही।जो कि उत्तर प्रदेश टीम का सन्तोषजनक प्रदर्शन है। राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता से लौटने के उपरांत इटावा रेलवे स्टेशन पर गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ब्लाक व्यायाम शिक्षक जसवंतनगर उमेश चन्द्र यादव प्रधानाध्यापक मीरखपुर पुठिया आदि ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।गौरव पाठक ने कहा अब प्रतिवर्ष राष्ट्रीय खेलों में इटावा के बच्चों का चयन होना लगभग तय है क्योंकि अभी तक बेसिक के बच्चे केवल प्रदेश स्तर तक ही खेल पाते थे।इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार व समस्त ब्लाक व्यायाम शिक्षकों,प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार व लालू यादव श्री विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य धनुवाँ अमरपाल यादव नरेंद्र यादव आलेरजा शीलेन्द्र कुमार रंजीत सिंह गौरव यादव प्रदीप कुमार गीता यादव विवेक थापक स्नेहलता चरन सिंह आदि ने नेशनल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन हेतु बधाई दी।मनीष ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को दिया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here