लक्ष्मीपुर में धूमधाम से मनी निषादराज की जयंती

0
95
अवधनामा संवाददता
रुद्रपुर देवरिया। (Devariya) महाराज गुहृराज निषाद जयंती समारोह का आयोजन लक्ष्मीपुर राम लक्षन शिव मंदिर पर किया गया जहां विरहा का शानदार मुकाबला हुआ जहां सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित होकर बिरहा का आनंद लिया सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने महाराज गुहृराज निषाद राजा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और कहा कि आज के दिन हर जगह निषादराज जयंती मनाई जा रही है जहां आप लोग भी मना रहे हैं त्रेता युग निषाद महराज मछुआरों और  नाविकों के निषादराज राजा थे निषाद राज ने  ही भगवान राम व माता सीता को  नदी पार कराया था।
कार्यक्रम में रमाशंकर निषाद, मंजे निषाद ,जगदीश निषाद, सागर निषाद अवधेश निषाद हरकेश ,सुदामा, सरस्वती देवी, शंकर निषाद सुभाष चंद्र निषाद राम दुलारे आदि लोग थे अध्यक्षता  मेवा लाल निषाद ने किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here