मण्डलायुक्त ने ट्रैफिक  एवं पार्किंग के विषयगत  एक्शन प्लान बनाये जाने हेतु  यूएमटीसी के कार्यों की समीक्षा की

0
85

Mandalayukt reviewed the actions of UMTC to prepare a thematic action plan for traffic and parking

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज। (Prayagraj) मण्डलायुक्त  संजय गोयल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में शहर के टैªफिक एवं पार्किंग के विषयगत विजन डाॅक्यूमेंट एवं एक्शन प्लान बनाये जाने हेतु चयनित विशेषज्ञ संस्था यूएमटीसी के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में यूएमटीसी के द्वारा शहर की यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था हेतु निर्धारित क्षेत्र में पड़ रही 25 सड़कों का अध्ययन करते हुए तैयार की गयी ड्राफ्ट का पाॅवर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। यूएमटीसी के अध्ययन क्षेत्र में पड़ने वाली 25 सड़कों को ए, बी, सी श्रेणी में वर्गीकृत करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। संस्था के द्वारा बताया गया कि ए कैटेगरी के अन्तर्गत प्रयागराज स्मार्ट सिटी योजना द्वितीय चरण के अन्तर्गत कुल 8 सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसमें लोहिया रोड़, क्लाइव रोड़, स्टैªची रोड़, कूपर रोड़, ताशकंद रोड़, तेज बहादुर सपू्र रोड़, शोभनाथ सिंह रोड़ पर कार्य प्रगति पर है। संस्था के द्वारा यह भी बताया गया कि 6 सड़कों हेतु डीपीआर प्राधिकरण को प्रस्तुत कर दिया गया है, जिसकी स्वीकृत टेक्निकल कमेटी से होनी है, जिसमें एमजी रोड़ पार्ट-2, न्यायविद्य हनुमान मंदिर चैराहा, पत्रिका रोड़, सरोजनी नायडू रोड़, कटरा रोड़ पार्ट-1 तथा कमला नेहरू रोड़ पार्ट-2 पर कार्य किये जायेंगे। बैठक में यह भी बताया गया कि महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत भी कार्यों को प्रस्तावित किया गया है। संस्था के द्वारा बताया गया कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत 5 सड़कों को विकसित किये जाने का प्रस्ताव किया गया है, जिसके अन्तर्गत थार्नहिल रोड़ पार्ट-1, थार्नहिल रोड़ पार्ट-2, न्यायमार्ग ए, न्याय मार्ग-बी, पीडी टण्डन रोड़ पार्ट-1 पर कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता पूर्वक समयसीमा के अन्तर्गत कार्य कराये जाने का निर्देश दिया गया है। मण्डलायुक्त के द्वारा यह भी निर्देशित गया कि सभी सड़कों पर विभिन्न सर्विसेज हेतु मल्टी यूटीलिटी डक्ट/केबिल टेª का प्रावधान अनिवार्य रूप से किया जाये, जिससे कि भविष्य में रोड़ कटिंग की सम्भावना न रहें। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जिन सड़कों पर कार्य किया जाना हो, उन सड़कों की चैड़ाई और लम्बाई सुनिश्चित कर लिये जाने के बाद ही कार्य को शुरू किया जाये। इस अवसर पर पीडीए के उपाध्यक्ष-श्री अंकित अग्रवाल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————————————–

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here