अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु जी0वी0सी0-3 में प्रतिभाग करने वाली इकाईयों औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017 उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति 2017 के अन्तर्गत मण्डल के जनपदों के पात्र इकाईयों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो एवं रोजगार परक योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (वित्त पोषण) योजना की जनपदवार आयुक्त द्वारा गहन समीक्षा की गयी तथा तीनों योजनाओं में 60 प्रतिशत वितरण माह सितम्बर 2022 तक किये जाने तथा शत-प्रतिशत मा0मनी अवमुक्त किये जाने का निर्देश जनपदों के अग्रणी बैंक प्रबन्धकों एवं उपायुक्त उद्योगों को दिया गया। यू0के0 टेक्नोफूड्स एवं बेवरेजेज प्रा0लि0 अमेठी, भालोटिया फूड्स प्रा0लि0 को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराये जाने का निर्णय लिया गया। औद्योगिक क्षेत्र साइड-2 में नालियों की सफाई कराने का निर्णय लिया गया। सुषमा तिवारी, ग्राम व पोस्ट खण्डासा को 07 के0वी0ए0 विद्युत स्वीकृत न किये जाने के सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर को जाँच अधिकारी नामित किया गया। औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2017/उ0प्र0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति 2017 के पाँच इकाईयों मे0 हिलटाप ट्रेडर्स प्रा0लि0 बाराबंकी, मे0 नेचर पॉलीप्लास्ट बाराबंकी मे0 अल्फा विनियर प्लाईवुड फैक्ट्री बाराबंकी मे0 सुगना फूड प्रा0लि0 अमेठी एवं सालवा एग्रो हैचरीच प्रा0लि0 अमेठी के पक्ष में लेटर आफ कम्फर्ट जारी किये जाने का निर्णय लिया गया तथा द्वितीय चरण के वितरण हेतु मे0 हाई फूलो इण्डस्ट्री अयोध्या को 4,56.196.00 की धनराशि की संस्तुति की गयी तथा मे0 भारत एल्युमिनियम एक्सट्रूजन प्रा0लि0 बाराबंकी के सम्बन्ध में यूपिकान से अप्रेजल कराये जाने के बाद स्वीकृत किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों व उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। बैठक का संचालन एचपी सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा किया गया।
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक.
Also read