Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeEntertainmentमंदाकिनी जोरदार वापसी के लिए तैयार

मंदाकिनी जोरदार वापसी के लिए तैयार

 

नई दिल्लीl दाऊद इब्राहिम के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने वाली अभिनेत्री मंदाकिनी अपनी वापसी को लेकर तैयार हैंl मंदाकिनी ने ‘राम तेरी गंगा मैली’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया थाl इसके बाद उनका अफेयर इंटरनेशनल डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ हो गया थाl इसके चलते उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी पड़ी थीl

अब मंदाकिनी ने अपनी आगामी गाने मां ओ मां का पोस्टर जारी किया हैl यह 30 वर्षों बाद उनका कमबैक होगाl मंदाकिनी ‘मां ओ मां’ म्यूजिक वीडियो से वापसी कर रही हैंl उन्होंने गाने का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया हैl इस म्यूजिक वीडियो के माध्यम से उनके बेटे राबील ठाकुर का भी डेब्यू हो रहा हैl मंदाकिनी नए अवतार में नजर आ रही हैl उन्होंने सलवार सूट पहन रखा हैl वहीं उनका बेटा राबील भी नजर आ रहा हैl

मां ओ मां का लेखन साजन अग्रवाल ने किया हैl उन्होंने इस गाने का निर्देशन भी किया हैl बाबिल हक और मीणा ने म्यूजिक दिया हैl वहीं ऋषभ गिरी ने यह गाना गाया हैl गाने का पहला लुक शेयर करते हुए मंदाकिनी ने लिखा है, ‘पोस्टर पर आप लोगों की राय दीजिएl मुझे जानना हैl’ मंदाकिनी के गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी हैl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular