अवधनामा संवाददाता
कोरोना से बचाव को उठाएं एहतियाती कदम : डा. अनुज गोयल
देवबंद : (Deoband) अग्रणी समाजसेवी संस्था मानव कल्याण मंच द्वारा नवसंवत्सर 2078 पर जन उपयोगी पुस्तिका पर्व दर्शिका का विमोचन किया गया।
मजनू वाला रोड स्थित एक स्कूल में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डा. अनुज गोयल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित और प्रदीप अग्रवाल ने माल्यार्पण कर किया। डा. अनुज गोयल ने सभी को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी और पर्वदर्शिका के प्रकाशन के लिए मंच की सराहना की। उन्होंने सभी को कोरोना वायरस से बचने को एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी और शारीरिक दूरी के साथ ही मास्क का अवश्य प्रयोग करने का आह्वान किया। मंच संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि मंच प्रत्येक माह निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य कर रहा है। मंच अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि संगठन पिछले 25 वर्षों से लगातार पर्व दर्शिका का प्रकाशन कर वितरण कर रहा है। इस पुस्तिका में व्रत-त्योहार शुभ विवाह, मुहूर्त, पंचांग आदि का विस्तृत विवरण दिया गया है। पत्रिका संयोजक राजेश सैनी व प्रमोद मित्तल ने सभी का आभार जताया। संचालन राजीव शर्मा ने किया। सुशील कर्णवाल, नंदकिशोर नागर, राजकुमार जाटव, रविंद्र कश्यप एड., सुनील बंसल, चंद्रप्रकाश गाबा, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।