Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeLucknowमानक नगर और पारा पुलिस ने पकड़े चार शातिर वाहन चोर

मानक नगर और पारा पुलिस ने पकड़े चार शातिर वाहन चोर

चोरी की 13 मोटर साइकिलें  बरामद
लखनऊ। संवाददाता, अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम में लखनऊ कमिश्नरेट की मानक नगर और पारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मानक नगर पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 8 मोटर साइकिल बरामद की हैं जबकि पारा पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है । मानक नगर पुलिस ने छोटी बाजार रायबरेली के रहने वाले सलमान और न्यू हैदरगंज सोना भट्टा फरीदीपुर ठाकुरगंज के रहने वाले रिजवान को गिरफ्तार कर चोरी की 8 मोटर साइकिलें बरामद की हैं पुलिस के द्वारा वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन वारदातों का खुलासा भी किया गया है। पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरों के गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और इन लोगों के द्वारा चोरी की कितनी वारदातें अब तक अंजाम दी जा चुकी है । इसके अलावा पारा पुलिस ने सरीपुरा आलमनगर पारा के रहने वाले रितेश चौरसिया और फतेहगंज मोहान रोड पारा के रहने वाले सारिफ हुसैन नाम के दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की पांच मोटर साइकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पारा पुलिस के द्वारा दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के 3 मुकदमों का खुलासा किया गया है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए चोर वाहन चुराकर उनके पार्ट्स को निकाल कर बेचते थे और चोरी के वाहन को काट कर बेचा करते थे । पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए रितेश कुमार चौरसिया और सारिफ हुसैन के खिलाफ कितने मुकदमे दर्ज हैं पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है पुलिस ये भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन वाहन चोरों के गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular