संस्कारयुक्त एवं रोजगारपक शिक्षा देने हेतु प्रबंध समिति संकल्पित : प्रदीप चौबे

0
224

अवधनामा संवाददाता

नेमवि में समिति की बैठक सम्पन्न

ललितपुर। नेहरू महाविद्यालय समिति की साधारण सभा एवं प्रबंध समिति की संयुक्त बैठक प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरद खैरा की अध्यक्षता में संस्कृत भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय की शैक्षिक उन्नति एवं विकास पर विचार किया गया। बैठक में महाविद्यालय के प्रबंधक प्रदीप चौबे ने प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा आज पूरे देश में तकनीकी एवं आधुनिक शिक्षा का महत्व बढ़ता जा रहा है, ऐसे समय नेहरू महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को उच्चतम तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रत्येक संकाय में एक-एक स्मार्ट क्लास की संरचना आवश्यक है जिससे स्पर्धा के इस युग में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संस्कारों के साथ ही रोजगार परक उच्चतम शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महाविद्यालय में एक तकनीकी साज-सज्जा से युक्त सभागार का निर्माण कराया जाएगा, जिससे समय-समय पर देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्वान प्रोफेसरों को आमंत्रित कर एक साथ छात्र छात्राओं को नवीन शिक्षा नीति के तहत प्रशिक्षित एवं सुशिक्षित किया जा सके। प्रबंध समिति के अध्यक्ष शरद खैरा ने बैठक में कहा कि आज आवश्यकता है हम ज्ञान के साथ-साथ युवा पीढ़ी में संस्कारों का समावेश करें उन्होंने महाविद्यालय के आचार्यो से अनुरोध किया कि विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा काम आने वाली उत्तम शिक्षा प्रदान की जाए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी ने कहा कि महाविद्यालय का शीघ्र ही राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा मूल्यांकन कराया जायेगा तथा महाविद्यालय को प्रदेश के श्रेष्ठतम महाविद्यालय में स्थापित करने हेतु प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय का डिजिटलीकरण करा कर उन्हें देश के प्रसिद्ध लेखकों तथा विचारकों की पुस्तकें अध्ययन हेतु उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही महाविद्यालय में उत्तम सुविधाओं से युक्त वाचनालय की स्थापना की जा रही है जिसमें संस्कृत हिंदी अंग्रेजी सहित देश में प्रकाशित होने वाली श्रेष्ठतम पत्र-पत्रिकाओं के साथ उत्तम लेखकों एवं विचारकों के ग्रंथ उपलब्ध रहेंगे। बैठक में संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि आज आवश्यकता है हम नई शिक्षा नीति के तहत महाविद्यालय के सभी विभागों का सुंदरीकरण के साथ-साथ उनमें अध्ययन अध्यापन कर रहे छात्र छात्राओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिससे रोजगारपरक तथा संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर श्रेष्ठ नागरिक बन सकें तथा प्राप्त की गई शिक्षा का अपने जीवन में समाज में तथा राष्ट्र के निर्माण में उपयोग कर सकें। बैठक में प्रबंधक प्रदीप चौबे द्वारा वर्ष 2022-23 का आय-व्यय एवं 2023-24 प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। बैठक में स्ववित्तपोषित योजनान्तर्गत संचालित सभी विषयों एवं संकायों की विषयवार समीक्षा की गई तथा उत्तम परीक्षाफल आने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रबंध समिति ने महाविद्यालय को नये चार विषयों में एम-एस.सी. कृषि में एग्रोनॉमी व हार्टिकल्चर तथा एम. ए. राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी विषयों में मान्यता प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया। बैठक में समिति के आजीवन सदस्य श्री मुन्नालाल जैन सैदपुर की धर्मपत्नी श्रीमती सरला जैन को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर एवं गिरीश पाठक को पार्षद पद पर विजय प्राप्त करने पर समिति द्वारा सम्मान किया गया। बैठक में प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विलास पटैरिया, उप प्रबंधक हरदयाल सिंह लोधी, अशोक श्रीवास्तव, गुलाम मोहम्मद गामा, अरविंद नायक, धर्मेंद्र रावत, डा.जे.एस.चौबे, रामेश्वर प्रसाद सडैय़ा, अजय पटैरिया, हरीराम निरंजन, बब्बू राजा, रघुवीर शरण तिवारी, रामबाबू गोस्वामी, प्रदीप गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, अनूप ताम्रकार, रसिकलाल चौबे, जण्डैल सिंह बुंदेला, सन्तोष चौबे, रामप्रकाश शर्मा, अजय जैन साईकिल, अनिल जैन, महेश जैन, वीरेन्द्र तिवारी, गिरीश पाठक सोनू, भगवत दयाल सिन्धी, हरीराम सिंह लोधी, रामगोपाल साहू, राधाकांत गोस्वामी, रामनारायण पाठक, महेंद्र पाराशर, उदित रावत, रामकृष्ण साहू, मुकेश कुमार साहू, जण्डैल सिंह बुंदेला, जगदीश प्रसाद तिवारी शशि भूषण चौबे, वीरेन्द्र कुमार चौबे, बृजेश चौबे, सुशील चौबे, प्रोफे. आशा साहू, प्रो.अनिल सूर्यवंशी, हिमांशधर द्विवेदी, अनीता, डा.मनोज कुमार, डा.रौशन कुमार सिंह, डा.हरिश्चंद्र दीक्षित, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.संजीव शर्मा, डा.सूबेदार यादव, डा. दीपक पाठक, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.अरिमर्दन सिंह, डा.ओ.पी चौधरी, डा.अवनीश कुमार त्रिपाठी, डा.लक्ष्मीकांत मिश्रा, डा.एस.एस चौहान, डा.राजीव निरंजन, डा. अमित सोनी, इं. सौरभ श्रीवास्तव, डा.जगवीर सिंह, डा.वर्षा साहू, डा.प्रीति सिरौठिया, डा.ऊषा तिवारी, विवेक पाराशर, फहीम बख्श आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक संचालन डा.ओमप्रकाश शास्त्री ने किया। अंत में प्राचार्य प्रो.राकेश नारायण द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here