कार की टक्कर से ई-रिक्शा में सवार मप्र के वृद्ध की मौत, तीन घायल

0
197

बिठूर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में कार की टक्कर से ई-रिक्शा सवार मध्यप्रदेश निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवार को सूचना दे दी है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने शुक्रवार को बताया कि मध्य प्रदेश के भिंड जनपद के थाना लहार क्षेत्र में स्थित बाउली ग्राम निवासी गंगाराम 60 वर्ष कानपुर आए थे। उनके साथ परिचित मध्य प्रदेश के दतिया जनपद में स्थित पंडोखर थाना क्षेत्र के बिलैठी गांव निवासी दया शंकर 40 वर्ष और दया शंकर के पड़ोसी जय सिंह 70 वर्ष पुत्र तुलाइन के साथ गुरुवार की देर रात जनपद के नजीराबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर निवासी अभय सोनकर के ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गंतव्य को जा रहे थे। रास्ते में बिठूर के कल्याणपुर मार्ग पर फत्तेपुर गांव के पास ई-रिक्शा में एक कार ने टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा चालक समेत चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी को उपचार के लिए तत्काल हैलट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद गंगाराम (60) की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक के परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here