ममता दीदी ने राज्य के किसानों के साथ किया अन्याय मालदा में नड्डा का रोड शो

0
136

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp nadda) पश्चिम बंगाल के मालदा  (Malda ) पहुंच चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले जनता को संबोधित किया और ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि ममता Mamta)  दीदी ने अपने राज्य में किसानों के साथ अन्याय किया है।

ममता (Mamta)  दीदी अपनी जिद, अहंकार और अभिमान में हैं, जिसकी वजह से उन्होंने राज्य में पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana ) का लागू नहींं होने दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि राज्य में 70 लाख किसान इस लाभ से वंचित रहे। जेपी नड्डा (जेपी नड्डा )कोलकाता (Kolkata ) पहुंचे। अब नड्डा (Nadda) मालदा (Malda ) में रोड शो कर रहे हैं।

वह पश्चिम बंगाल (West Bengal ) में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य से राज्य में ‘रथयात्रा’(‘Chariot Festival’)  शुरू करने वाले हैं। नड्डा (Nadda)  के कोलकाता (Kolkata) हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनकी अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (Mukul Roy)  एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने की।

हालांकि शनिवार (Saturday ) दोपहर को टीएमसी भी दो दिवसीय बाइक रैली निकालेगी और तकरीबन इसी समय नड्डा (Nadda)  रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे। टीएमसी (TMC) ने अपने कैंपेन का नाम जनसमर्थन यात्रा दिया है, ये दो दिवसीय यात्रा है और शनिवार (Saturday ) को छपरा से हरी झंडी दिखाई जाएगी। टीएमसी (TMC) रैली कृष्णानगर  (Krishnanagar ) से शुरुआत करेगी और पलाशी (Palashi) में इसका अंत होगा।

अभी तक पुलिस ने भाजपा की रथ यात्रा को अनुमति नहीं दी है, जबकि भाजपा की ओर से यह बयान आ गया है कि बिना पुलिस की अनुमति के भी वो रथ यात्रा निकालेंगे। इसके अलावा शनिवार (Saturday)  की शाम को जेपी नड्डा (Nadda) नवाबद्वीप (Nawabdweep) का दौरा करेंगे, जहां वो शाम चार बजे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे।

भाजपा सांसद कैलाश विजयवर्गीय  (Kailash Vijayvargiya ) ने शुक्रवार (Friday) को कहा, अदालत ने रथ यात्रा पर स्थगन आदेश नहीं दिया है, इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकता है। विपक्ष के रूप में, लोगों के बीच जाना हमारा मौलिक अधिकार है। 6 फरवरी को नड्डा (Nadda) जी यात्रा का उद्घाटन करेंगे और 11 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah कूचबिहार (Cooch Behar) से एक अन्य यात्रा में शामिल होंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here