ममता बनर्जी ने बीजेपी को चेताया केन्द्र की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकूंगी

0
193

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली.  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि वह एक पैर से बंगाल जीतेंगी और दोनों पैरों से दिल्ली जीतेंगी. उन्होंने कहा कि केन्द्र की जनविरोधी सरकार की नीतियों के खिलाफ वह विपक्ष को एकजुट करेंगी और उसे सत्ता से उखाड़ फेकेंगी.

ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, फारुख अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और जगन मोहन रेड्डी आदि नेताओं को पत्र लिखकर उनसे समर्थन माँगा है.

यह भी पढ़ें : झारखंड पुलिस सुअर की तलाश में मार रही है छापे

यह भी पढ़ें : शिकार खेलने गए चार युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : कोरोना को लेकर हुई बैठक में पीएम मोदी ने दिये यह पांच सूत्र

यह भी पढ़ें : नक्सलियों से मुठभेड़ में 22 जवान शहीद

ममता बनर्जी ने विपक्षी नेताओं से केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया है. पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए बीजेपी से अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तृणमूल कांग्रेस भी पूरी ताकत से मुकाबले में जुटी हुई है. ममता ने बीजेपी को चेतावनी दी है कि एक पैर से अपना बंगाल जीतूंगी और दो पैरों से दिल्ली की सत्ता को उखाड़ फेकूंगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here