मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं

0
106

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार की सुबह अपने ट्वीट में जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा, “सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और अभिनंदन।”

जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था और अपने जीवन से प्रेम, सत्य, और धर्म की स्थापना की थी। यह त्योहार विशेष रूप से भक्ति, प्रेम और सेवा का संदेश देता है, और देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, और भक्तजन व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करते हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने और समाज में प्रेम, शांति और सद्भावना फैलाने का आह्वान किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here