बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया दुख

0
75

पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के अचानक निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। मैंने उन्हें कई दशकों से जाना है और पिछले कुछ वर्षों में जब वे बीमार थे और घर पर ही रहते थे, मैंने उनसे कई बार मुलाकात की थी। इस दुख की घड़ी में मेरी सच्ची संवेदनाएं मीरा दी‌ (पत्नी) और सुचेतन (बेटा) के साथ हैं। मैं अपनी संवेदनाएं सीपीआईएम पार्टी के सदस्यों और उनके सभी अनुयायियों के प्रति व्यक्त करती हूं।”

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ बुद्धदेव भट्टाचार्य को विदा किया जाएगा। ममता ने लिखा, “हमने पहले ही यह निर्णय लिया है कि हम उनकी अंतिम यात्रा और संस्कार के दौरान उन्हें पूर्ण और औपचारिक सम्मान देंगे।”

राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि परमात्मा दिवंगत नेता के परिवार और शुभचिंतकों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

उन्होंने कहा है कि भट्टाचार्य के निधन से पश्चिम बंगाल ने एक प्रमुख नेता खो दिया है, जिनका योगदान राज्य की राजनीति में अमूल्य था। उनका निधन राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में एक बड़ी क्षति है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुरेंद्र अधिकारी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति संवेदना जताई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here