आईपीएल (IPL) 2021: मलिंगा आईपीएल से रिलीज़

0
85

रोहित-बुमराह (Rohit-Bumrah) किस खिलाड़ी को करेंगे मिस, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) 2021 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (auction)  फरवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित हो सकती है। श्रीलंकाई ‘यॉर्कर किंग’ (Yorker King) लसिथ मलिंगा के लिए हिटमैन रोहित शर्मा (Hitman Rohit Sharma) ने भी इमोशनल मैसेज (Imotional Massage) लिखा है। रोहित (Rohit) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मलिंगा के साथ अपनी एक फोटो अपलोड (Photo Upload) करने के साथ लिखा,’  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आपको मिस करेगी।’

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  ने हाल में फ्रैंचाइजी (Franchisee ) क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले श्रीलंकाई (SriLankan) तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें सफल करियर की बधाई (Happy career success ) दी है।

मलिंगा (Malinga) ने अपने फैसले से अवगत करा दिया था

मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन (Champion) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने लीग (League) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मलिंगा (Malinga) को बुधवार को रिलीज (Release) करने का फैसला किया था। इसके कुछ ही देर बाद महान गेंदबाज ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट (Franchisee Cricket) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। आईपीएल (IPL) के इतिहास (History) में सर्वाधिक 170 विकेट ले चुके मलिंगा (Malinga) ने अपनी टीम को इस महीने की शुरुआत में ही अपने फैसले से अवगत करा दिया था जिससे वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

‘आपके साथ खेलना सम्मान की बात’  (Made of Honor)

आईपीएल (IPL) में मुंबई (Mumbai) की ओर से खेलने वाले बुमराह (Bumrah) ने मुंबई इंडियंस (MI) को टैग (Tag) करते हुए ट्वीट (Tweet) किया, ‘आपके साथ खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही। इतने वर्षों में मैंने आपके दिमाग को पढ़ा है, माली। एक सफल करियर (Carreier) के लिए बधाई। आपके बिना आईपीएल (IPL) वैसा नहीं होगा।’

‘मलिंगा की मौजूदा टीम हमेशा याद रखेगी’

दूसरी ओर रोहित (Rohit) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर मलिंगा (Malinga) के साथ एक फोटो अपलोड (Photo Upload) कर कहा, ‘एक बेहतरीन खिलाड़ी को देखा। एक सच्चा मैच जीतने वाला खिलाड़ी। मुंबई टीम (Mumbai Team) में उनकी कमी खलेगी।’

मुंबई (MI) ने इन खिलाड़ियों को रिटेन किया है

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), क्विंटन डी कॉक Cwinton Decoc) ,  सूर्यकुमार यादव (surya Kumar Yadav), इशान किशन (Ishan Kishan), क्रिस लिन (Criss Lane), अनमोलप्रीत सिंह (Anmol Preet Singh), सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari), आदित्य तारे (Aditya Tare), कायरन पोलार्ड (Kiaran Pollard), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), क्रुणाल पंड्या (Kunal Pandya), अनुकूल रॉय (Anukool Roy), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), ट्रेंट बाउल्ट (Trnt Boult), राहुल चाहर (Rahul Chahar), जयंत यादव (Jayant Yadav), धवल कुलकर्णी, (Dhawal Kulkarni)  मोहसिन खान (Mohsin Khan)।

मुंबई के रिलीज प्लेयर्स (mumbai indians released players 2021):

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga), मिशेल मैकक्लेनेघन (Michel Macclengen), जेम्स पैटिंसन (James Pantinson), नाथन कुल्टर नाइल (Nathan Kulter Nail), शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfen Ratharford), प्रिंस बलवंत राय (Prince Balwant Roy, दिग्विजय देशमुख (Digvijay Deshmukh)।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here