नर सेवा नारायण सेवा ही सबसे उत्तम: शीतल

0
103

 

अवधनामा संवाददाता

प्रभु जी की रसोई के सहयोगकर्ताओं को मिलेगा आयकर अधिनियम की धारा-80जी का लाभ

सहारनपुर। नगर निगम व जिला प्रशासन के सहयोग से लोक कल्याण समिति द्वारा संचालित प्रभु जी की रसोई के कार्यो के फलस्वरूप अब आयकर अधिनियम की धारा 80 जी का सहयोग कर्ताओं को आयकर विभाग द्वारा लाभ दिया जायेगा। साथ ही आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी सहयोग स्वरूप धनराशि का चैक प्रदान कर भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

गांधी पार्क में नगर निगम लोक कल्याण समिति व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराये जाने को संचालित प्रभु जी की रसोई मे कोरोना काल जैसे संकट के दौरान उल्लेखनीय सेवा देने के फलस्वरूप आयकर विभाग ने रसोई में सहयोग करने वाले लोगों को आयकर अधिनियम की धारा 80 जी का लाभ देने की घोषणा की है। समिति सचिव व्यापारी नेता शीतल टण्डन ने कहा कि गत 7 अप्रैल से आयकर विभाग द्वारा आयकर अधिनियम की धारा-80 जी के अंतर्गत प्रभु जी की रसोई में सहयोगकर्ताओं को इस धारा का लाभ मिलेगा। इसके अंतर्गत सहयोग राशि का 50 प्रतिशत की आयकर से छूट मिलेगी। इसी संदर्भ में आज प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहारनपुर के पूर्व अध्यक्ष डा.मनदीप सिंह द्वारा सहयोग राशि का चैक सचिव शीतल टण्डन को प्रदान किया गया। उन्होंने अपील की कि सहयोगकर्ता आयकर अधिनियम 80जी का लाभ उठाकर यथासंभव सहयोग करें। समिति के सदस्यों दिनेश सेठी, डा.अजय सिंह, डा.पी.डी.गर्ग, डा.मोहन पाण्डेय, कृष्ण लाल मिडढा, जयनाथ शर्मा, संजय कर्णवाल, कुलदीप धमीजा,कर्नल संजय मिडढा,प्रवीन सडाना, गुलशन नागपाल, ललित पोपली, मुरली खन्ना, पवन गोयल, राजीव अग्रवाल, के.एल.अरोडा, प्रमोद मिगलानी, मुकेश मेहता, संजीव सचदेवा, विजय भाटिया, राजेश मेहता, रविन्द्र मिगलानी, स.राजपाल सिंह, रामराजीव सिंघल, अखिलेश मित्तल, मौलवी फरीद, राजीव कालिया, निशी जैन, एकता मिडढा, परमेन्द्र बंसल, रम्मी धवन, विनीत मित्तल, रवि टण्डन, विक्रम कपूर, भगीरथ सेठी,सतीश टकराल, डा.जी.बी.लाल, प्रवीन चांदना आदि भी सहयोग कर्ताओं से आयकर धारा 80जी का लाभ लेने की अपील की गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here