अवधनामा संवाददाता
सुलतानपुर।नगर के आशीर्वाद मैरिज लॉन के सामने खुले मालबिस लेबल डिजाइनर बियर का उद्घाटन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता,समाजसेवी, सिरातुल मुस्तकीम डिग्री कालेज के प्रबंधक मोहम्मद सलीम सेठ ने किया।शोरूम की प्रोप्राइटर फैसन डिजाइनर अमेटी यूनिवर्सिटी नोयडा फात्मा अलीम ने बताया कि यहाँ पर महिलाओं के बस्त्रो को अधुकनिकता को देखते हुए नए डिजाइन के बस्त्रो को खुद से डिजाइन किये हुए बस्त्रो की उपलब्धता है। जो लोगो को पसन्द आएगा। इस मौके पर आइल के कई गणमान्य मौजूद थे।