मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स नेअपना 335 वां ग्लोबल स्टोर लॉन्च किया

0
251

 कनाडा में प्रथम भारतीय ज्वेलरी रिटेलर कामकाज शुरू करेगा

लखनऊ: मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ने इतिहास बनाया है क्योंकि प्रथम भारतीयज्वेलरी रिटेलर का ग्रेटर टोरंटो एरिया के अंदर हार्टलैंड टाउन सेंटर पर मिसिसॉगामेंअपने नए स्टोर के साथ कनाडा में प्रथम भारतीय ज्वेलरी रिटेलर खुलने के लिए तैयार है. इसके साथ ब्रांड ने यूएई, कतर, कुवैत, ओमान,केएसए,बहरीन,सिंगापुर,मलेशिया,यूएसए,यूके, कनाडा और भारतमेंस्थित 335 स्टोर्स के साथअपनी व्यापक ब्रांड उपस्थित दर्ज की है.इस समय विश्व के छठे सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर का दर्जा प्राप्त मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्सके ग्लोबल ऑपरेशन मैप परकनाडा 12वां देश और नॉर्थ अमेरिका में दूसरा देश बन गया है.मलाबार ग्रुप के चेयरमैन, एमपी अहमद द्वारा वर्चुअलीइस स्टोर का उद्घाटन किया गया.ओंटारियो की एसोसिएट बिजनेस मिनिस्टर, मिस नीनाटंगड़ी द्वारा श्री शामलाल अहमद, मैनेजिंग डायरेक्टर इंटरनेशनल ऑपरेशंस,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, आमिर सीएमसी,डायरेक्टर फाइनेंस एंड एडमिनिस्ट्रेशन,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स,  जोसेफ ईपन, रीजनल हेड- नॉर्थ अमेरिका,मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स और अन्य मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स की मैनेजमेंट टीम के सदस्यों, ग्राहकों और शुभेच्छुकोंकी उपस्थिति में रिबन कटिंग समारोहकिया गया.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here