नारियों को जागरूक करना रोजगार दिलाना बहुत ही नेक कार्य

0
111

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। आरोही एक उड़ान विशिष्ट अतिथि दिलीप दास अतिथि शिवेंद्र त्रिपाठी, मीनू दुबे और राजेश चौबे दिलीप दास ने आरोही एक उड़ान शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिसके नाम में आरोही और उड़ान दोनों हैं वह बुलंदियों को अवश्य प्राप्त करेगा। और नारी सशक्तिकरण में जो पहल हुई है उसे आगे ले जाने के लिए पल्लवी को ढेर सारी शुभकामनाएं उन्होंने कहा कि जिस की शुरुआत इतनी अच्छी हुई है वह अवश्य सफल होगा। शिवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि नारियों को जागरूक करना रोजगार दिलाना बहुत ही नेक कार्य की शुरुआत है और शुभकामनाएं दी।
आरोही एक उड़ान के पदाधिकारी अध्यक्ष पल्लवी वर्मा, संजीव कुमार , वर्मा रीता वर्मा सुषमा सहाय , अमिता सिंह , रिंकी रंजन , सुनील अवस्थी , प्रज्ञा श्रीवास्तव।मंच संचालन आकाश गुप्ता द्वारा हुआ। आयोजन में शामिल हुए राजीव रंजन , अमरेश मिश्रा , रंजीत यादव , सतीश पाठक , नितिन श्रीवास्तव , सतीश सहाय , हरिमोहन श्रीवास्तव , पुष्पा त्रिपाठी , अमृता सिंह , शिप्रा श्रीवास्तव , अर्चना श्रीवास्तव एवं अन्य लोग शामिल हुए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here