योजनाओं का लाभ जन सामान्य को उपलब्ध करवाना प्राथमिकता: असीम

0
85

 

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग उप्र असीम अरूण ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पुवांरका एवं विभाग द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं अत्याचार से उत्पीड़ित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को आर्थिक सहायता योजना की बिन्दुवार समीक्षा की।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पुवांरका में मण्डलीय समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री असीम अरूण ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लिये यथाशीघ्र बचे हुए पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण किये जाने के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अधिकतम लाभ के दृष्टिगत कहा कि विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के हॉल का चयन कर इनका संचालन छात्रावास मंे करवाया जाये ताकि वहां के छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का अधिकतम लाभ मिल सकें।
उपनिदेशक समाज कल्याण सुश्री अर्चना द्वारा अगवत कराया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पुवांरका में गणित के शिक्षकों की कमी है, जिस पर मंत्रीजी द्वारा निर्देश दिये गये नियुक्ति होने तक आउटसोर्सिंग के माध्यम से एवं कोचिंग सेन्टर से समन्वय कर शिक्षकों की व्यवस्था करायें। इसके साथ ही साथ कार्यालय को सुदृढ कराने के लिए बजट सम्बन्धी मांग पर उन्होंने कहा कि निदेशालय को मांगपत्र उपलब्ध करवाया जाये। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित ग्रामों की विधानसभावार सूची सम्बन्धित विधायक को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पुवांरका का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लैब, शौचालय, मैस तथा छात्रावास का निरीक्षण किया। जिसके तहत उन्होंने छात्राओं के प्रार्थना स्थल पर टीन शेड की व्यवस्था, छात्राओं के प्रवेश हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करवाकर अधिक से अधिक आवेदन करवाये जाने एवं छात्रावास की सुरक्षा के दृष्टिगत व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विधायक रामपुर मनिहारन देवेन्द्र निम, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) सहारनपुर कमलेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर विनित कुमार मलिक, प्रधानाचार्या राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, पुवांरका श्रीमती मधु रानी सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here